नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर में पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में १५ जुलाई को नशे से दूरी है जरूरी के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक से एनसीसी एवं पुलिस टीम वारासिवनी के द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। यह रैली सांदीपनि स्कूल से बालाघाट रोड़ होते हुए दीनदयाल चौक, बस स्टैंड ,जय स्तंभ चौक ,नेहरू चौक सहित विभिन्न चौक चौराहे एवं गलियों का भ्रमण किया गया। जहां नशे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया तत्पश्चात जय स्तंभ चौक पर रैली का समापन किया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कमला नेहरू स्कूल में स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को नशे की भयावहता, सामाजिक दुष्परिणाम, तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। जहाँ पुलिस टीम के द्वारा सभी को यह समझाया गया कि नशा केवल व्यक्तिगत नुकसान नहीं करता बल्कि परिवार समाज और देश की नींव को भी कमजोर करता है। इस कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थान पर उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त बालाघाट के संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए जन जागृति अभियान चलाया गया। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने चर्चा में बताया कि विभाग के निर्देश अनुसार नशा मुक्ति अभियान पखवाड़े का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव होने वाली बीमारियां एवं किस प्रकार यह परिवारों को तोड़ रहा है इसके बारे में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह नशे से दूर रहे। खुशहाल जीवन व्यतीत करें यह सभी कार्यक्रम हर वर्ग के लिए आयोजित किए जाने हैं, ऐसे में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें नगर का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया है, वहीं कमला नेहरू स्कूल में भी कार्यक्रम किया गया और लगातार यह कार्यक्रम चलते रहेंगे। १५ जुलाई से यह प्रारंभ हुआ है जिसका समापन ३० जुलाई को किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here