नही थम रहा खेतों से पानी की मोटर चोरी होने का सिलसिला

0

ग्राम पंचायत तुमाड़ी में नही थम रहा पानी की मोटर चोरी होने का सिलसिला….। लगातार इस ग्राम पंचायत में खेत में लगी मोटर अज्ञात चोर चोरी कर रहे है। जिसकी वजह से खेत में लगी रबी की फसल सिंचित नही हो पा रही है। किसान वर्ग काफी चिंता में डूबा हुआ है। किसानों का साफ तौर पर कहना है कि हम गरीब किसान है अगर इस तरह पानी की मोटर चोरी होगी तो हम लोगों को कितना नुकसान होगा। हमारे द्वारा बकायदा मोटर चोरी की लिखित रिपोर्ट वारासिवनी थाना में दर्ज कराई गई है। मगर पुलिस इस ओर ध्यान नही दे रही है। ९ व १० मार्च को हमारे ग्राम से पानी की ३ मोटर चोरी हुई है। इस तरह कुल १५ से १६ मोटर चोरी हो गई है। हम यही चाहते है कि हमारे ग्राम में पुलिस की गस्त की जाये।
अभी तक हुई १ दर्जन से अधिक मोटर चोरी – नीलकंठ पटेल
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये किसान नीलकंठ पटेल ने बताया कि हमारे ग्राम से १० से १२ मोटर चोरी हुई हैै। अभी बीते दिवस भी मोटर चोरी हुई हैै। हम नही जानते की कौन पानी की मोटर हमारे खेतो से चुरा रहा है। हम लोग गरीब किसान है जो बार बार पानी की मोटर खेत में नही लगा सकते ऐसे में हम यही चाहते है कि पुलिस इस मामलें की गंभीरता से जॉच करे।
बीते दिवस हुई ३ से ४ मोटर चोरी – सूरजलाल बिसेन
किसान सूरजलाल बिसेन ने पद्मेश को बताया कि लगातार हमारे ग्राम के खेतों से पानी की मोटर चोरी हो रही है। जिसकी शिकायत भी हमारे द्वारा पुलिस में की गई है। मगर मोटर चोरी पर अंकुश नही लग रहा है। बीते दिवस ३ से ४ मोटर चोरी हुई है। हमारे ग्राम के कुछ उत्पादी तत्व इसमें शामिल हो सकते है। हम यही चाहते है कि पुलिस इस विषय को गंभीरता से ले ओर ग्राम में गस्त बढ़ाये। ताकि यह वारदातों पर अंकुश लगे।
हम लोग खेती किसानी के बल पर ही अपना जीवन करते है निर्वाह – मुलायम पटले
वही किसान मुलायम सिंह पटले ने पद्मेश को बताया कि उनकी मोटर दो दिन पूर्व चोरी हुई है। इस दौरान कई किसानों की मोटर भी चोरी हुई है। बीच में कुछ लोग पकड़े गये थे जिन्हे पुलिस ने पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। हम किसान सिर्फ खेती के बल पर ही अपना जीवन निर्वाह करते है। पुलिस इस बात को गंभीरता से नही ले रही है न तो हमारे ग्राम पंचायत तुमाड़ी में कोई गस्त होती है। पुलिस कहती है कि तुम्ही उन लोगों को पकडक़र लाओं।
इनका कहना है –
इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव तुमाड़ी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुये बताया कि हम पंचायत की तरफ से इस मामले में एक पत्र थाना प्रभारी को लिखेंगे। साथ ही उस पत्र के माध्यम से रात्री गस्त किये जाने की पुलिस से मांग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here