नहीं बजा सायरन-बस हुई कार्रवाई

0

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला और तहसील मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सायरन बजाकर जन जागरण कार्यक्रम चलाए जाने के आदेश दिए गए थे। वारसिवनी में उसके विपरीत इस कार्यक्रम के दौरान लोगों पर मास्क नहीं पहने पर कार्यवाही की गई और औपचारिकता में कार्यक्रम निपटा दिया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधि और स्थानीयजन तो दिखाई नहीं दिए महज प्रशासनिक अधिकाकरियो ने औपचारिकता निभाते हुए कार्यक्रम के दौरान सुबह 11बजे जय स्तंभ चौक से दीनदयाल चौक तक सायरन बजाकर मार्च निकल लिया गया। इसी तरह शाम 7 बजे पुनः सायरन बजाकर दीनदयाल चौक से जयस्तंभ तक मार्च किया गया।

आपको बता दें कि प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार जन जागरण कार्यक्रम के तहत इस दौरान उपस्थित लोगों को मास्क वितरण करना था जिसमें राहगीरो को भी शामिल करना था। लेकिन वारसिवनी में राहगीरों पर कार्रवाई की गई और जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम से अलग रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here