नाली निर्माण के चलते घरों में कैद होने को मजबूर वार्डवासी

0

नगर के वार्ड नंबर 33 पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे नपा द्वारा कराया जा रहा पक्की नाली निर्माण कार्य अब वार्डवासियों के लिए सर दर्द बनता जा रहा है। जहां लगभग 15 दिनों से पक्की नाली के निर्माण के लिए लोगों के घरों के सामने नाली खोदी गई है। लेकिन नाली निर्माण का कार्य काफी कछुआ गति से चलने और खोदी गई नाली का मलमा सड़क पर पड़ा होने के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर है। तो वही मार्ग से वाहनों की आवाजाही भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। छोटी सी सड़क के दोनों और मलमा पड़ा होने से रास्ता ब्लॉक सा हो गया है।तो वही घरों के सामने नाली खुदी होने से लोगों को अपने घर के अंदर व घर के बाहर निकलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर अपनी आपत्ति जताते हुए वार्ड वासियों ने नाली निर्माण के कार्य में तेजी लाने और यथाशीघ्र सड़क किनारे पड़े मलमें को हटाकर आवागमन की व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।जहां उन्होंने मांग पूरी न होने पर इसके खिलाफ बड़ा कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।

जगह-जगह की गई शिकायत, नहीं हो रही सुनवाई
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वार्डवासियों ने इसकी शिकायत नहीं की हो, बल्कि वार्डवासियों द्वारा इसकी शिकायत लगातार वार्ड पार्षद से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, यहां तक की कलेक्टर से भी की जा चुकी है। वही मलमा हटाने की मांग को लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन वार्ड वासियों की इस शिकायत पर कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस पर वार्ड वासियों ने आपत्ति जताते हुए मांग पूरी न होने पर बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है।

नाली का मलमा बना वार्ड वासियों की मुसीबत
बताया जा रहा है कि वार्ड में सड़क किनारे दोनों और पक्की नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि बरसात के दिनों मे वार्ड में जमा होने वाले पानी की निकासी की जा सके। जहां मोहल्ले में सड़क के एक तरफ नाली खोदकर उसका पक्का निर्माण कर लिया गया है, लेकिन खोदी गई उस नाली का मलमा अभी सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। वही ठेकेदार ने उस मामले को हटाए बिना ही सड़क के दूसरी ओर नाली निर्माण के लिए नाली खोदकर उसका भी मलमा सड़क पर फेंक दिया है जहां पर यह मलमा करीब 15 दिनों से पड़ा है जिसके चलते स्थानीय वार्ड वासियों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं वार्डवासियों की कार सहित अन्य छोटे-बड़े वाहन मोहल्ले में ही फंस गए हैं।जहा आवश्यक काम होने पर भी वार्डवासी अपने वाहन को मोहल्ले से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं वही किसी की तबीयत खराब होने पर मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए भी एम्बुलेंस सहित अन्य दूसरे वाहन मोहल्ले में नहीं आ पा रहे हैं। जिससे वार्डवासी परेशान है। जिन्होंने नाली निर्माण कार्य का स्वागत करते हुए नाली निर्माण के दौरान निकाले गए मामले को यथाशीघ्र हटाए जाने की मांग की है।

मलमा हटा दे तो समस्या दूर हो सकती है- पटले
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 33 निवासी एसजी पटले ने बताया कि पॉलीटिकल कॉलेज के पीछे गली में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है।नाली का निर्माण होना अच्छी बात है लेकिन सड़क के दोनो छोर मलमा डाला गया हैं दोनों ओर मलमा पड़ा होने की स्थिति में ना तो वाहन मोहल्ले में आ पा आ रहे हैं और ना ही मोहल्ले से कोई वाहन बाहर जा पा रहा है।यदि कोई दुर्घटना हो जाए तो घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार यह पड़े मलमे को हटाने की गुहार लगाई है। लेकिन सड़क के दोनों ओर से मलमा नहीं हटाया जा रहा है।हमारी मांग है कि यहां से तत्काल मलमा हटाया जाए ताकि आवागमन की व्यवस्था बन जाए लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

तो कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा- बढ़गैया
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 33 निवासी ताराचंद बढ़गैया ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे चंद्रघंटा मंदिर गली में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जो बहुत अच्छी बात है।लेकिन मोहल्ले में दोनों ओर से नाली खोदकर उसका मलमल सड़क पर फेंका गया है। जिसके चलते यहां से आवागमन बंद हो चुका है। जबकि नाली निर्माण के पूर्व ही हमने ठेकेदार से कहा था कि एक तरफ की नली का निर्माण करने के बाद दूसरे तरफ की नली का निर्माण किया जाए और मलमा तत्काल हटा लिया जाए।लेकिन ठेकेदार सुनवाई नहीं कर रहा है पिछले 15 दिनों से काम चल रहा है और यह मलमा पड़ा है हमने कई बार इसकी शिकायत की है। पार्षद से लेकर कलेक्टर तक शिकायत कर दी, वहीं सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई है बावजूद इसके भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है यदि ऐसा ही चलता रहा तो फिर वार्ड वासियों को कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here