नीट परीक्षा दो बजे से, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं विद्यार्थी

0

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) दो बजे से शाम पांच तक होगी। देशभर में एक साथ आयोजित हो रही परीक्षा में इंदौर से 23 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। यहां 73 स्कूलों और कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इंदौर के अलावा आसपास के शहरों और गांवों से भी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं।

naidunia

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस बार विद्यार्थियों को सख्त चैकिंग करेगा। गहने और ड्रेस कोड तक पर ध्यान रखा जाएगा। मेटल डिटेक्टर से हर विद्यार्थी की बारिकी से जांच होगी। कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाएगा। शारीरिक दूरी भी बनाए रखना होगा। इन सभी प्रक्रिया में परीक्षा केंद्रों के अंदर समय लगेगा। इसके चलते एनटीए ने विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में सुबह 11.30 बजे से ही प्रवेश शुरू कर दिए हैं। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को कहा गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में बिल्कुल भी देरी न करें। पिछले वर्ष इंदौर के परीक्षा केंद्रों पर समय से नहीं पहुंचने वाले तीन विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे।

इस बार ऐसा न हो इसके लिए एनटीए ने समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने पर बहुत जोर दिया है। दो बजे से परीक्षा शुरू होनी है लेकिन 1.30 बजे के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही एन-95 मास्क दिया जाएगा। सेनिटाइजेशन किया जाएगा और परीक्षा हाल में भी एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा। आफलाइन परीक्षा होने से विद्यार्थियों को ट्रांसपेरेंट पेन लाने के लिए कहा गया है। शाम पांच बजे परीक्षा छूटने पर विद्यार्थियों को उस गेट से वापस बाहर नहीं निकाला जाएगा जिससे इंट्री हुई थी। प्रवेश के लिए अलग और बाहर जाने के लिए अलग रास्तों का उपयोग किया जाएगा। एनटीए के अधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी और परेशानी न आए इसके लिए सतर्क हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here