करीना कपूर अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। हाल ही में बेबो ने अपनी फिल्म ‘जब वी मेट’ को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। दरअसल करीना कपूर इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं, जिस सिलसिले में एक्ट्रेस कॉमेडी शो केस तो बनता है में गई थीं। करीना ने शो में अपनी अलग-अलग फिल्मों के बारे में बात की। इसी दौरान एक्ट्रेस ने जब वी मेट फिल्म पर जोक करते हुए कहा कि’ मेरी वजह से भारतीय रेलवे की आय बड़ी है’। एक्ट्रेस के इस जोक पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मेरे गीत के रोल के बाद ही हैरम पैंट्स और भारतीय रेलवे के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है’। करीना ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि फिल्म जब भी मेट में गीत और आदित्य ट्रेन पर ही एक-दूसरे से पहली बार मिले थे। ऐसे में करीना ने अपने गीत के किरदार की तारीफ करते हुए ये मजाक कर दिया।