नगर मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बगदरा में जन जागृति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काठमांडू नेपाल से पहुंचे देवा थापा पहलवान द्वारा चैलेंजिंग कुश्ती कर सामने वाले पहलवानों पर जीत दर्ज की ।
इस पहलवान ने ऐसी कुश्ती का प्रदर्शन किया जिसे देखकर सभी कुश्ती प्रेमियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने कुस्ती कर समा बांध दिया।
आपको बताये कि दंगल प्रतियोगिता में देश विदेश के नामी पहलवान पहुंचे थे जो लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जालम सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष उमेद लिल्हारे, सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल लिल्हारे, अनुराग चतुरमोहता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दंगल प्रतियोगिता में चैलेंजिंग मुकाबला नेपाल के पहलवान देवा थापा और उत्तराखंड के पहलवान मोहम्मद रिजवान के बीच हुआ, दंगल के दौरान थापा पहलवान ने कुश्ती कला के ऐसे जौहर दिखाएं की पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।