नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बालाघाट के खिलाड़ी ने जीता दो स्वर्ण पदक, एक कांस्य पदक

0

हैदराबाद में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे बालाघाट के कराटे खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण पदक और 1 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। आपको बताया कि नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चौथी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद के तेलंगाना एमेच्योर स्पोर्ट्स कराटे डू एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सेंसाई सहदेव द्वारा हैदराबाद में नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर तथा जनरल सेक्रेटरी सेंसाई लाल दरदा अध्यक्ष अजय शर्मा कोषाध्यक्ष अशोक दरदा के माध्यम से 4 थी ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 10 अगस्त से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया गया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के नाम दो स्वर्ण पदक तथा पांच कांस्य पदक अर्जित प्राप्त हुए ।जिसमें बालाघाट जिले की खिलाड़ी प्रशिक्षिका माया पटले ने एक स्वर्ण पदक और शुशांक पारधी ने एक स्वर्ण पदक ,एक कांस्य पदक कराते की अलग-अलग विधा कता तथा कुमते फाइट मैं अर्जित किया तथा श्रद्धा कटरे द्वारा एक कांस्य पदक अर्जित किया गया सुमुख मोहर इस प्रतियोगिता में सहभागी रहे इंदौर जिले से भूपेंद्र कौर टेकवानी द्वारा एक कांस्य पदक तथा जिया टेकवानी द्वारा एक कांस्य पदक तेजस्विनी कामले द्वारा एक कांस्य पदक अर्जित किया गया तथा इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वरुण शर्मा ,संतोष पारधी ,रूपल मोदी ,माया पटले द्वारा प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ सुमन तलवार फिल्म स्टार तथा स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी रामा रेड्डी हैदराबाद स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जगदीश सर तथा हैदराबाद रिद्धिमा देवी सेल्फ डिफेंस के जनरल सेक्रेटरी डॉ वी रवि द्वारा उद्घाटन किया गया इस प्रतियोगिता में सभी राज्य के खिलाड़ी प्रशिक्षक शामिल हुए महाराष्ट्र हैदराबाद आंध्र प्रदेश गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा पंजाब छत्तीसगढ़ तथा और भी अन्य राज्य की टीम शामिल होकर इस प्रतियोगिता में सहभागिता की इस प्रतियोगिता मैं बालाघाट जिले के नाम दो स्वर्ण पदक तथा दो कांस्य हुए जिन्हें संस्था संरक्षक अनिल धुवारे अध्यक्ष विजय हरिनखेडे उपाध्यक्ष रविंद्र भाटिया सह सचिव चंद्रकांत पीपलेवार सदस्य राजेंद्र बल्ले लकी मड़ावी तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सभी पदाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here