पंजाब में स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद, कोरोना के बढ़ते केस के बाद फैसला

0

चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते हुए केस हर किसी को डरा रहे हैं। देश के 6 राज्यों में जितनी तेज रफ्तार से कोरोना एक बार फिर वापस लौटा है उनमें पंजाब भी शामिल है। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब इन तीनों राज्यों में पूरे देश के करीब 70 फीसद केस सामने आ रहे हैं। इस संबंध में पंजाब सरकार ने कुछ बड़े फैसले किए हैं जिसमें सभी स्कूलों और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है। पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 39 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। अगर बात पंजाब की करें को 11 जिलों में हर रोज 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।
कोरोना की बेलगाम रफ्तार, पंजाब सरकार का फरमान
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को सीएम स्तर पर समीक्षा की गई थी जिसमें उन 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू को रात 9 बजे से लागू किया गया है जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ मेडिकल कॉलेज को छोड़कर सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला किया गया है। 
खास फैसलों पर खास नजर

  1. पंजाब के 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू
  2. स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद, मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे
  3. मॉल में किसी भी समय सिर्फ 100 व्यक्तियों के रहने की इजाजत, सिनेमा हॉल को 50 फीसट क्षमता से चलाने के निर्देश
  4. सामाजिक क्रियाकलाप पर अगले 2 हफ्ते तक के लिए रोक
  5. कोई भी शख्स घर में 10 से अधिक मेहमानों को नहीं बुला सकेगा।

सिनेमा हॉल में सिर्फ 50 फीसद एंट्री
पंजाब सरकार ने सिनेमा हॉल 50% की क्षमता से संचालित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मॉल में किसी भी समय 100 से अधिक लोग नहीं हो सकते हैं।  इसके साथ ही कोविड 19 की वजह से जिन लोगों की जान गई है उनके लिए अगले हफ्ते से शनिवार को  दोपहर में 11 से 12 तक 1 घंटे का मौन रखा जाएगा।  इस दौरान किसी को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here