पंप हाउस गली वर्षों से नहीं हुआ सड़क का निर्माण कार्य

0

शहर के वार्ड नंबर 2 पंपहाउस गली के निवासी वर्षों वर्षों से दो समस्याओं से यह के लोग बहुत अधिक परेशान हैं। उनमें क्षेत्र में अधूरी सड़क और पूरे वर्ष भर जलभराव की स्थिति। ऐसा नहीं है कि इस विषय को मीडिया ने नहीं उठाया या फिर स्थानीय जनों ने इसकी शिकायत नहीं की या फिर नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात केवल आश्वासन मिलता है कार्यवाही नहीं होती।

जब हमने पंपाहाउस गली के निवासियों से चर्चा की तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा वर्षों से चली आ रही समस्या आज तक समाप्त नहीं हुई पता नहीं कब होगी कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि इस क्षेत्र में मकान बनाकर भी परेशान हो रहे है। ऐसा नहीं है कि यह आजकल की बात हो लोगों के अनुसार 20 से 35 वर्षों से इस क्षेत्र में निवास कर रहे हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

पूर्व पार्षद कारो लिल्हारे बताते हैं कि उनके द्वारा महीने दिनों आंदोलन की चेतावनी दी गई थी उसके बाद नगरपालिका का अमला पानी निकासी के लिए जेसीबी लेकर पहुंचा लेकिन उसका कोई आज तक हल नहीं निकला नतीजा गर्मी के दिनों में भी खाली प्लाटों में तालाब जैसा पानी भरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here