सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर मप्र के एक मात्र हिल स्टेशन ने बारिश से हरियाली की चादर ओढ़ ली है। खूबसूरत हरियाली व पचमढ़ी के मौसम का लुत्फ उठाने सैकड़ों पर्यटक अब पहुंच रहे है। लगातार बारिश के दाैरान पचमढ़ी में बादल जमीन पर उतर आए हैं। यहां घना काेहरा भी है। पचमढ़ी में रिमझिम बारिश भी लगातार हाे रही है। पचमढ़ी की वादियाें में लम्हे बिताने के लिए यहां परिवार और जीवनसाथी के साथ लाेग पहुंंचे हैं।
पचमढ़ी: दाे दिन के अवकाश के कारण हाउसफुल
- शनिवार-रविवार काे अवकाश होने से भीड़ रहेगी।
- हाेटलें फुल हैं। देश सहित विदेशों से पर्यटक आते हैं।
बारिश में उतर आते हैं बादल
1067 मीटर की ऊँचाई पर स्थित पचमढ़ी शहर प्राकृतिक सुंदरता के कारण सतपुड़ा की रानी कहलाता है। यहां बारिश के दिनों में बादल जमीन पर उतर आते हैं। हालांकि पचमढ़ी से 2 से 3 किमी नीचे उतरते ही बादल नहीं थे।

पचमढ़ी में बी-फॉल का नजारा।
पचमढ़ी में यहां जाएं
- धूपगढ़
- बी-फाल
- चंपक झील
- महादेव मंदिर
- पांडव गुफा