किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनीखुर्द निवासी एक महिला अपने लापता पति की तलाश में सरकारी कार्यालयो के चक्कर काट रही है ताकि पुलिस प्रशासन उनके पति को तलाशने के लिए कार्रवाई करें और उनके पति की खोजबीन कर वापस लाये।
ग्राम सिवनीखुर्द निवासी महिला लीना मानकर बुधवार को सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी भुवन सिंह कोर्राम एवं ग्रामीण जनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उनके द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर उनके लापता पति को तलाशने त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की। एसपी कार्यालय पहुंची महिला लीना मानकर ने बताया कि उनके पति शिवलाल मानकर का 1 वर्ष से पता नहीं चल रहा है मोबाइल भी बंद बता रहा है पति शिवलाल वर्धा कमाने के लिए गया था जहां से वह वापस नहीं लौटा और वहीं से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। किरनापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 फरवरी वर्ष 2022 को की जा चुकी है लेकिन इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसका कोई पता नहीं चल रहा है, यही कारण है कि वह पिछले 1 वर्ष से पति की तलाश कर रही है जिसके कारण वह बेहद परेशान है।
वही इनके साथ पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी भुवन सिंह कोर्राम ने बताया कि उन्होंने एसपी से 2 मामलों में चर्चा की है। एक मामला गुमशुदगी का है पति लापता होने से महिला 1 वर्ष से परेशान हो रही है इस मामले को एसपी साहब के संज्ञान में लाया गया। वही दुसरा मामला एट्रोसिटी एक्ट का है एक अपराधी किस्म के व्यक्ति द्वारा तारटोला निवासी व्यक्ति के साथ मारपीट की गई जिसमें एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगी है पुलिस मुलाहिजा सहित अन्य चीजे भी हो चुकी है फिर भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। जबकि एट्रोसिटी मामले में तुरंत कार्यवाही के निर्देश है आरोपी मासूरे पहले भी आपराधिक मामलों में अंदर हो चुका है। इस अपराधी द्वारा लोगों को बार-बार मारने पीटने की धमकी दी जा रही है और लोगों का जीना दूभर कर दिया गया है, एसपी द्वारा तत्काल ही थाने में फोन लगाकर आरोपी को गिरफ्तार करने एवं जिला बदर की कार्यवाही करने कहा गया है।










































