लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीकुठार के लोग सर्व आदिवासी समाज संगठन के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने संदीप मड़ावी की हत्या मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
एसपी कार्यालय पहुंचे मृतक के परिजनों के अनुसार संदीप मड़ावी अपने दोस्त राहुल नागेश्वर और एक अन्य युवक के साथ 17 नवंबर की शाम को वारासिवनी की ओर जा रहे थे। उसी दौरान जब वे गणेशपुर में पहुंचे तभी सामने से एक चौपहिया वाहन आ रहा था, वाहन की लाइट पड़ने के कारण नहीं दिखाई देने की स्थिति में संदीप मड़ावी द्वारा अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतार दिया गया था उस दौरान सड़क किनारे खड़े 4 लोगों में से 2 लोगों से गाड़ी टकरा गई थी और ये लोग भी गाड़ी से गिर गए थे। गणेशपुर के 6 से 7 लोग उनके पास पहुंचे और मारपीट की गई।










































