विश्व बैंक ने कहा कि संकटग्रस्त श्रीलंका को तब तक नया वित्तपोषण नहीं मिलेगा, जब तक कि वहां पर्याप्त’ व्यापक आर्थिक नीति का मसौदा तैयार नहीं होता है। इससे दो दिन पहले एक अन्य वैश्विक वित्तीय निकाय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने श्रीलंका से कहा था कि वह चीन सहित अपने ऋणदाताओं के साथ कर्ज पुर्नगठन करे। इसके बाद ही श्रीलंका को राहत पैकेज दिया जा सकता है।
श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, इसकारण वहां ईंधन और अन्य जरूरी वस्तुओं की भारी कमी हो गई है। विश्व बैंक ने कहा, जब तक एक पर्याप्त व्यापक आर्थिक नीति ढांचा लागू नहीं हो जाता, तब तक विश्व बैंक श्रीलंका को नए वित्तपोषण की पेशकश करने की योजना नहीं बना रहा है।’’बयान के मुताबिक, ‘‘इसके लिए गहन संरचनात्मक सुधारों की आवश्यकता है, जो आर्थिक स्थिरीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’ विश्व बैंक ने कहा कि भविष्य में श्रीलंका का पुनरुद्धार मजबूत और समावेशी होना चाहिए।