एमआईएम पार्टी के पदाधिकारी गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और किसी जाति समूह के पहनावे और रहन-सहन को लेकर जो बातें कहीं जा रही है या राजनीति कर्नाटका राज्य में सामने आ रही है उस प्रकार की घृणित राजनीति मध्यप्रदेश में नहीं लाए जाने की बात कही गई।
ज्ञापन सौपने के दौरान एमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नकी शेख ने बताया कि एक जात समूह को टारगेट करते हुए क्या खाओगे क्या पहनोगे इस पर बात की जा रही है। बुर्खा, हिजाब, टोपी आदि पर बात चल रही है। जो बात कर्नाटका में चल रही थी वह बात एमपी में भी तूल पकड़ रही है, हम चाहते हैं एमपी में इस प्रकार का न हो। यदि यहा होता है तो एमआईएम पार्टी द्वारा इसका पुरजोर विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।