देश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में आक्सीजन की आपूर्ति में लगी वायुसेना ने अपने ग्लोबमास्टर सी-17 विमान से पहली बार एक साथ तीन टैंकर लेकर उड़ान भरी है। यह विमान लगातार छठे दिन इंदौर से रवाना हुआ है। हालांकि इस बार आक्सीजन की सप्लाय छत्तीसगढ़ से होगी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि वायुसेना का विशेष माल वाहक विमान सी-17 बुधवार सुबह 10.35 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। पहले इसमें एक 30 टन और एक मध्यम आकार 24 टन के टैंकरों को भेजने की योजना थी। इसके लिए हमारी टेक्नीकल टीम ने टैंकरों के अनावश्यक हिस्सों को काटा गया। दोनों को लोड किया गया तो फिर भी वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक विमान में जगह शेष थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर एक छोटा टैंकर जिसकी क्षमता 16 टन थी वह भी खड़ा था। उस पर नजर गई तो यह तय किया गया कि यह टैंकर भी लोड हो सकता है। इसके बाद संयुक्त प्रयासों से उसे भी विमान में पूरी सावधानी के साथ लोड कर दिया गया। इस तरह एक साथ विमान में टैंकर जिनकी कुल क्षमता 70 टन थी उन्हें लोड किया गया। तीनों टैंकरों को लोड करने के बाद यह विमान दोपहर 3.45 पर इंदौर से रवाना हुआ। ऐसा भी पहली बार हुआ जब खाली टैंकरों को लेकर यह विमान रायपुर गया। इससे पहले विमान हमेशा टैंकरों को लेकर जामनगर जाता रहा है। वहां से विमान सड़क मार्ग से वापस आएंगे।
कोविड निगेटिव मरीज एयरलिफ्ट
इससे पहले बुधवार सुबह एक कोविड निगेटिव मरीज को चाटर्ड फ्लाइट से दिल्ली भी भेजा गया है। सुबह 8.33 बजे दिल्ली से इंदौर आया विमान 10.02 बजे इंदौर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हुआ।










































