हाई कोर्ट से मिले निर्देश के बाद यातायात पुलिस व पुलिस प्रशासन के द्वारा संचालित सवारी ऑटो के दस्तावेजों की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नगर मुख्यालय में अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो चालकों पर २३ नवंबर को यातायात एवं स्थानीय पुलिस विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान के तहत ५ ऑटो चालकों पर कार्यवाही कर उनसे जुर्माना की राशि वसूल की जा रही है साथ ही जिन ऑटो चालकों के पास ऑटो चलाने की परमिट व अन्य दस्तावेज नही है ऐसे ५ ऑटो को जप्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है। यातायात व लालबर्रा पुलिस की ऑटो चालकों पर की गई कार्यवाही के चलते ऑटो चालकों में हड़कप सा मच गया और चैकिंग अभियान स्थल से बचते हुए ऑटो चालक दूसरे मार्ग से गुजरते हुए नजर आये एवं जिन ऑटो चालकों पर कार्यवाही की गई है उनसे चालानी की राशि न्यायालय के माध्यम से ली जायेगी। दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार ऑटो चालकों के ऑटो संबंधित समस्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है जिसमें ड्राइविंग लायसेंस, मार्ग से चलाने की परमिट, बीमा, फिटनेस सहित अन्य जांच एवं दस्तावेज में कमी पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही यह भी बताया कि बुधवार को यातायात पुलिस के द्वारा २ ऑटो एवं पुलिस के द्वारा ३ ऑटो इस तरह ५ ऑटो चालकों पर कार्यवाही की गई है साथ ही यह भी बताया कि जब तक ऑटो चालकों के पास टैक्स परमिट नही रहेगी उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी और जिन ऑटों को जप्त कर चालाकों पर कार्यवाही की गई है जिन से न्यायालय के माध्यम से चालानी की राशि ली जायेगी और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।