नगरपालिका प्रशासन द्वारा पानी की समस्या का समाधान करने के लिए पुरानी पाइपलाइन को बंद कर नई पाइपलाइन से पानी सप्लाई किया जा रहा है लेकिन कुछ वार्डो में नई पाइपलाइन कई जगहों में टूट-फूट हो जाने के चलते वहां के रहवासियों को पानी की समस्या के कारण परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला नगर के वार्ड नंबर 19 सिंधी मोहल्ला स्थित चमन टेलर गली में सामने आया, यहां निवासरत लोगों द्वारा नई पाइपलाइन की टूट फुट को देखकर वहां कराये जा रहे कार्य को लेकर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया गया। वही लोगों द्वारा पाइपलाइन के कार्य को रुकवा दिया गया तथा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की जगह नई पाइपलाइन डालकर कार्य कराए जाने की मांग की गई।
आपको बताये कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा नगर में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई पाइप लाइन से ही पानी सप्लाई किए जाने का कार्य शुरू किया गया है जिसके चलते विभिन्न वार्डों में पुरानी पाइप लाइन बंद कर दी गई है। पुरानी पाइपलाइन बंद किये जाने से कुछ वार्डो में पानी की समस्या भी देखी जा रही है। वार्ड नंबर 19 में निवासरत लोगों में पानी की समस्या को लेकर काफी विरोध के स्वर देखे गए।
लोगों ने बताया कि काफी दिनों से यहां पानी की समस्या है नई पाइप लाइन में जगह-जगह से टूट फूट हो गई है थोड़ा-थोड़ा सुधार किए जाने से समस्या आती जा रही है। नगरपालिका प्रशासन ने वहां नई पाइपलाइन डालकर समस्या का पूरी तरह समाधान किया जाना चाहिए लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। इस समस्या के कारण बड़ी संख्या में निवासरत लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या के बारे में नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकाला गया। यही कारण है कि उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी गई है साथ ही रिपेयरिंग के इस कार्य को उनके द्वारा रुकवा दिया गया है।