पाथरवाड़ा में हुई दो व्यक्ति की मौत,जहरीली शराब के सेवन से का अभी स्पष्ट नही हुआ मामला

0

जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले दो व्यक्ति की मौत ज़हरीली शराब से सेवन से हुई अभी यह स्पष्ठ नही होने हो पाया है। क्योंकि ग्राम धोबी टोला के जिस घर से सीताराम चौबे और मोहन चौबे ने महुआ शराब पी थी उसी घर से अन्य लोगों ने भी शराब पी थी किंतु मात्र सीताराम चौबे और मोहन चौबे की तबीयत खराब होने के बाद दोनों की मौत हुई। कटंगी की पुलिस ने मर्ग कायम जांच पड़ताल शुरू की है और दोनों व्यक्तियों का विसरा प्रिजर्व कर एफएसएल जांच हेतु भिजवाया है।

आपको बताये कि 6 जून को 2.30 बजे सीताराम चौबे और मोहनलाल चौबे दोनों ग्राम पाथरवाड़ा निवासी अपने घर से घूमने निकले थे किंतु रात में घर नहीं लौटे रात 11 बजे किसी व्यक्ति ने सीताराम चौबे के घर आकर उनकी पत्नी ललिता को बताया कि ग्राम धोबीटोला में सीताराम चौबे और मोहनलाल चौबे ने बहुत ज्यादा शराब पी ली है और उनकी तबीयत खराब हो गई है। खबर मिलते ही दोनो के परिवार के लोग धोबी टोला पहुंचे और दोनों को चौपहीया वाहन से कटंगी अस्पताल लाकर भर्ती किये थे। जहां पर मोहन लाल की मौत हो गई।

वही बेहोशी की हालत में गम्भीर सीताराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 7 जून को सुबह सीताराम चौबे की मौत हो गई थी।

कटगी थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताये की सीताराम और मोहन लाल ने धोबीटोला में शिव कुमार सूर्यवंशी के यहां से महुआ शराब खरीदकर पी थी। वो शराब अन्य लोगों ने भी पी थी। उक्त शराब की बोतल को जप्त किया गया है और दोनों व्यक्ति के बिसरा के साथ बोतल को भी जांच हेतु एफएसएल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here