सुम्बुल तौकीर खान अपने पिता तौकीर खान की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ‘इमली’ और ‘बिग बॉस 16’ जैसे टेलीविज़न शोज से प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस ने मेहंदी की रात के साथ शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत की, जिसमें उनके करीबी और घर के लोग शामिल हुए। समारोह से कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसमें सुम्बुल इस मौके के लिए लाल सूट पहनकर अपनी मेंहदी की झलक दिखा रही हैं।
इसी के साथ एक और क्लिपिंग है, जिसमें उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’ का ‘ढोल बाजे रे’ गाना बज रहा है। Sumbul Touqeer Khan अपने रिश्तेदारों से घिरी हुई हैं, जो उनके पिता और उनके परिवार को शुभकामना देने आए थे। देखिए उन्होंने कितने मज़े किए।










































