पीजी कॉलेज में महिला पुरुष पहलवान दिखाएंगे दांव पेंच

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
नगर के अग्रणीय जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्तानकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज में कुश्ती के महाकुंभ की तैयारी की जा रही है। जहां बालाघाट जिला सहित संभाग के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक दांव पेंच दिखाएंगे। इसके लिए मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन पर 9 नवंबर को नगर के पीजी कालेज में जिला स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहां इस प्रतियोगिता में बालाघाट जिले के समस्त 13 महाविद्यालयो के विद्यार्थी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जहां महिला और पुरुष कुश्ती पहलवानों का अलग-अलग वेट कैटेगरी में चयन किया जाएगा। जहां इस प्रतियोगिता को संपन्न कर खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला कुश्ती की एक टीम का गठन किया जाएगा। इसके उपरांत आगामी 13 नवंबर को पीजी कॉलेज में ही संभाग स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा।13 से 14 नवंबर तक दो दिवसीय इस संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालाघाट,के अलावा सिवनी ,बैतूल और छिंदवाड़ा जिले से महिला पुरुष खिलाड़ियों की टीम शामिल होंगी। जिनके बीच आपसी में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जहां महिला और पुरुष खिलाड़ी पहलवानों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर 10 वेट कैटेगरी के अनुसार खिलाड़ियों का चयन छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय टीम के नाम से किया जाएगा। जहा छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम से महिला और पुरुष की अलग-अलग 2 में बनाई जाएगी। जिसके खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। जिसकी तैयारियां इन दिनों पीजी कॉलेज में शुरू कर दी गई है।

प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है- झडवड़े
पीजी कॉलेज में आयोजित जिला व संभाग स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर की गई चर्चा की दौरान पीजी कॉलेज बालाघाट प्रभारी कीड़ा अधिकारी अनिल झडवड़े ने बताया कि 9 नवंबर और 13 -14 नवंबर को आयोजित होने वाली दोनों प्रतियोगिता के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले समस्त खिलाड़ियों के रुकने ,आराम करने, भोजन सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं। तो वही जिला कुश्ती संघ के निर्णायको से भी बात हो गई हैम इस खेल प्रतियोगिता में जिला कुश्ती संघ के निर्णायक मंडल, जिले के सभी कीड़ा अधिकारी, और खेलों से जुड़े प्राध्यापको को रखा जाएगा। जिनकी प्रमुख उपस्थिति में यह प्रतियोगिता संपन्न कराकर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम से कुश्ती टीम का गठन किया जाएगा। जो आगामी समय में अयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के नाम से खेलेंगी। इसमें महिला व पुरुष दोनों टीमें शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here