लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासनिक अमले के द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है। वही मतदान दल को शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने और मतदान करवाने की समस्त प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय एसएसपी महाविद्यालय एवं सीएम राइज स्कूल वारासिवनी मैं 23 मार्च को तीन दिवसीय पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का मतदान प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस दौरान शासकीय एसएसपी महाविद्यालय वारासिवनी के कक्ष क्रमांक 5 में मास्टर ट्रेनर राकेश चोरे, एनके डहाटे वीरेंद्र बनोटे एवं कक्ष क्रमांक 6 में मोहसीन इडपाचे चंद्रशेखर ठाकरे वही वही सीएम राइज स्कूल के कक्ष क्रमांक एक में राजेंद्र गौतम गुरुनंद पवार कक्ष क्रमांक 2 में वीरेंद्र गौतम वरुण देशमुख के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उक्त मास्टर ट्रेनरों के द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक को मतदान करवाने की प्रक्रिया एवं ईव्हीएम वीवीपेट कन्ट्रोल यूनिट के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वहीं इसे संचालित कर मॉक ड्रिल करवाई गई की किस प्रकार से यह कार्यवाही की जानी है और प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से यह मॉक ड्रिल करने का अवसर दिया गया। जहां पर उपस्थित जनों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करते हुए अपने प्रश्नों का जवाब भी लिया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान समस्त शिक्षक शिक्षिका जिनकी ड्यूटी पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए लगाई गई है वह सभी उपस्थित रहे। पदमेश से चर्चा में मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर ठाकरे ने बताया कि शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय एवं सीएम राईज स्कूल में चार बैच बनाकर तीन दिवसीय पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इसमें सभी को मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली और मिलने वाली सामग्री से लेकर मतदान केंद्र पहुंचने और एक दिन पहले किस प्रकार की व्यवस्था बनाई जानी है उसके संबंध में समस्त प्रकार की जानकारी दी गयी। इसमें मॉक पोल करवाने और वास्तविक मतदान के लिए मशीन तैयार कर मतदान संपन्न होने के बाद उसे सील करने की जानकारी दी गई वही इस दौरान जो टेंडर या पेसिफिक मतदान होता है उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई है। इसी के साथ मॉक ड्रिल भी करवाई गई है और यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया है। आगे अब 27 से 29 मार्च तक मतदान अधिकारी क्रमांक 1 2 3 के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।