पुलिस की तरह अब इंदौर के विधायक और पार्षद भी रखेंगे ड्रग पैडलर्स का रिकार्ड

0

मादक पदार्थों की सप्लाई रोकने के लिए इंदौर पुलिस ने नई पहल की है। थानों की तर्ज पर अब नेताओं को भी ड्रग पैडलर का रिकार्ड सौंपा जा रहा है। मतदाताओं की तरह पैडलर का एलबम पार्षद-विधायकों के पास रहेगा, ताकि पूरे समाज को उनकी करतूत की जानकारी हो। प्रथम दौर में पुलिस ने 500 पैडलर की सूची बनाई है। इसमें 56 पैडलर ऐसे हैं जो इंदौर में रहते हैं, लेकिन उनकी उनकी गिरफ्तारी अन्य शहरों में हुई है।

पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर के मुताबिक, एक तस्कर कईं घरों को बर्बाद करता है। प्रकरण दर्ज होने के बाद भी वह मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त तो करता है, लेकिन बचने के तरीके निकाल लेता है। ऐसे में पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से नजर रखने पर जोर दे रही है।

लाड़ली बहना सेना और नगर सुरक्षा समिति भी रखेगी नजर

सीपी के मुताबिक, हमने तय किया कि पैडलर का एक एलबम बनाया जाए जिसमें उसका संपूर्ण रिकार्ड दर्ज हो। उस एलबम में पैडलर का फोटो, उस पर दर्ज केसों की जानकारी के साथ साथी-खरीदार, जमानतदारों का भी लेखा-जोखा होगा। पुलिस उसके कारनामों के संबंध में लाड़ली बहना सेना, नगर सुरक्षा समिति को अवगत कराएगी और नजर रखने के लिए कहेगी। इसके बाद एलबम क्षेत्र के पार्षद और विधायकों से साझा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here