मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वादा खिलाफी से नाराज ग्रामीण पटेल संघ ने मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए समय मांग कर उनको समर्थन देने का विचार कर रही है ।जिसको लेकर लेकर नगर के बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में ग्रामीण पटेल कल्याण संघ की बैठक अयोजित हुई, जिसमें जिसमें उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार से पिछले 7 वर्ष ग्रामीण पटेलों को हो रही समस्याओं और उनके निराकरण की मांग को लेकर कई बार आवेदन और निवेदन भी किया गया है और उनसे मुलाकात कर चर्चा भी की गई उनके आश्वासन के बाद भी अब तक पटेलों की कोई मांग पूरी नहीं हो पाई है जिससे नाराज होकर आगामी दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के लिए समय मांगा है और उनसे मिलकर ग्रामीण पटेल और की समस्या को घोषणापत्र में अपनी मांगों को रखवाने की मांग करेंगे।










































