पेंशन प्रकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सेवानिवृत कर्मचारी अब कुछ दिन बाद करेंगे आमरण अनशन

0

पेंशन प्रकरण की मांग कर रहे स्वास्थ्य विभाग के एक सेवा निवृत कर्मचारी द्वारा सतत नौ दिनों से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है किंतु विभाग द्वारा उन्हें ना ही पेंशन प्रकरण बनाने को लेकर आश्वासन दिया जा रहा है और ना ही चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में सेवानिवृत कर्मचारियों से किसी प्रकार की कोई चर्चा की जा रही है, जिसको देखते हुए अब सेवानिवृत कर्मचारी आमरण अनशन करने की रणनीति बना रहा है वह कुछ दिनों बाद आमरण अनशन कर अपनी मांग को प्रशासन के सामने रखने का काम रखेगे

आपको बता दे की अपने पेंशन प्रकरण की मांग कर रहे स्वास्थ्य विभाग के एक सेवानिवृत कर्मचारी ने बुधवार को फिर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। इससे पहले भी उक्त कर्मचारी ने इसी स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना दिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा से सेवानिवृत्त हुए अभय कुमार द्विवेदी ओटी अटेंडेंट के पद पर थे। ग्राम मानपुर (लालबर्रा) निवासी अभय कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेंशन का प्रकरण तैयार कर पेंशन जारी नहीं करने के कारण पहले आवेदन निवेदन किया गया था, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। श्री द्विवेदी ने सीएमएचओ मनोज पांडेय के कार्यालय के सामने 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना दिया था, लेकिन 15 दिनों के भीतर प्रकरण तैयार करने के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया, लेकिन 15 दिनों के बाद भी उन्हें पेंशन प्रकरण का लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए श्री द्विवेदी ने दोबारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें पेंशन प्रकरण का लाभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं दिया जाता, तब तक वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

आमरण अनशन करने की तैयारी –

जब हमारे द्वारा अभय कुमार द्विवेदी से चर्चा की गई कि इतने दिनों में प्रशासन द्वारा उन्हें क्या आश्वासन दिया गया है तब उन्होंने बताया कि वह पूरे 9 दिनों से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं , किंतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा उन्हें किसी प्रकार का कोई लिखित में आश्वासन नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण से वह अब अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखते हुए, आमरण अनशन की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही वह मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे लेकिन जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह अपना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here