पेंशनधारियों का अब घर बैठे भी बनेगा जीवन प्रमाणपत्र, मोबाइल एप्लीकेशन सुविधा शुरू

0

 इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पेंशन धारियों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। अब जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे भी बन सकेंगे। भारत सरकार के जीवन प्रमाण पत्र एप्लीकेशन के माध्यम से पेंशनधारक प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके अलावा बैंक शाखा, एमपी ऑनलाइन पर भी जीवन प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है।जीवन प्रमाण एप्लीकेशन के माध्यम से पेंशन धारक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क, सीएससी सेंटर से भी प्रमाणपत्र जमा किए जा रहे है। जीवन प्रमाण पत्र चेहरे की पहचान और उंगलियों के निशान के आधार पर ऑनलाइन जमा किए जाते हैं। पेंशनधारी घर पर भी http://jeevanpraman.gov.in वेबसाईट पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर में उमंग एप डाउनलोड कर के भी जीवन प्रमाणपत्र जमा किया जा सकता हैं। इसके लिए मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एमपीआईएन सेट करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here