बाॅलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने आज इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। अपने चुलबुले और खुशमिजाज अंदाज के कारण सारा अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसके कारण वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इस वीडियो में सारा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। पैपराजी के साथ अक्सर मस्ती करने वालीं सारा अचानक उन पर भड़क गई हैं। सोशल मीडिया पर सारा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
सारा ने किया पैपराजी पर गुस्सा
बता दें, हर बार सारा अली खान पैपराजी का सपोर्ट करते हुए, उनके साथ काफी अच्छा बिहेवियर करती हैं। उनके इस व्यवहार को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। लेकिन बीती रात एक्ट्रेस अचानक पैपराजी पर भड़क उठीं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान एक मूवी के लिए थिएटर पहुंचीं हैं। इस दौरान उनके साथ कई सारे पैपराजी भी उन्हें फॉलो करते हैं। काफी समय बाद सारा उन पर नाराज होती दिख रही हैं। एक्ट्रेस उनसे कहती हैं, सर प्लीज अब इसे बंद कर दें, बहुत हो गया और अब जाएं यहां से।