रविवार को गायखुरी रोड स्थित छत्रपति शिवाजी संस्कृतिक भवन में प्रगतिशील कुनबी समाज संगठन की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित इस बैठक में समाज संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए संगठन द्वारा आगामी समय में वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जहां आगामी महा फरवरी में आयोजित होने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 25 फरवरी को हर्षोल्लास व धूमधाम से के साथ मनाकर जयंती विशेष पर भव्य आयोजन किए जाने का फैसला लिया गया। तो वही सामाजिक उत्थान को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
आयोजित इस बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती, शिवाजी महाराज, वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर तिलक कर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान सभी सामाजिक लोगों ने सामाजिक एकजुटता और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 25 फरवरी को बालाघाट मुख्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें पूरे जिले के सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर सामाजिक बैठके की जाएगी। जिसमें समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे।इस दौरान प्रगतिशील कुनबी समाज संगठन जिलाध्यक्ष सुनील खोटेले,संरक्षक भागवत कुथे, कार्यकारी अध्यक्ष शिवशंकर शिवणकर, उपाध्यक्ष रवि दोनाड़कर, महासचिव श्रीराम दानी, युवा जिलाध्यक्ष राजेश गोमासे, श्यामा चरणसिंह, डी.के. बहेकार, शिवचरण घोरमोडे, दिनेश चोरनेले, मनोहर कुथे, असीराम भागड़कर, रमेश भाऊ बढ़ई, जैराम खोटेले, घनश्याम फुंडे, चैतराम सपाटे, रूपचंद कुथे, संजय टांडे, तरूण, हेमंत कुमार सहारे, शैलेन्द्र चोरनेले, कीर्ति कुमार ठाकुर, देवराम ढोंगे, यादोराव भाजीपाले सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य व सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भव्य रूप से आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम- खोटेले
आयोजित इस बैठक को लेकर की गई चर्चा के दौरान प्रगतिशील कुनबी समाज संगठन जिलाध्यक्ष सुनील खोटेले ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को लेकर 28 जनवरी को सामाजिक लोगो के साथ बैठककर चर्चा की गई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 25 फरवरी को जिला मुख्यालय में छत्रपति शिवाजी जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें जिले के सभी लोगों शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए आगामी 04 फरवरी को भानेगांव और किरनापुर मंडल की बैठक आहूत की गई है। जिसमें दोपहर एक बजे से किरनापुर मंडल की बैठक उमाशंकर खोटेले के निज-निवास स्थान एवं भानेगांव मंडल की बैठक मोहारा में दोपहर 03 बजे से आहूत की जाएगी। जहां इस आयोजन को लेकर पूर्ण रूपरेखा बनाई जाएगी और 25 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भव्य कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।