लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मंगलवार को बालाघाट आगमन होगा। जो एक दशक बाद बालाघाट की सरजमीं पर एक जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के लिए जनता से वोट का आशीर्वाद मांगेंगे। पीएम मोदी के बालाघाट आगमन को लेकर प्रशासन एवं सुरक्षा तंत्र पूर्ण रूप से सतर्क है। जहां उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। तो वही अर्श से लेकर फर्श तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे जा रहे हैं। वही किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है ।इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से नगर के 05 मार्गो से आवागमन भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। बताया जा रहा है कि
एक दशक बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बालाघाट आ रहे है। यहां वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल के अलावा अन्य मंत्री और नेता शामिल होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई 3000 जवानों की तैनाती
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है में एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के सुरक्षा अमला सहित बालाघाट पुलिस ने लगभग 03 हजार जवानों का तैनाती की है। वहीं बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के चलते, यातायात पुलिस ने शहर के पांच मार्गो में पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
इन मार्गों को किया गया प्रतिबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाघाट आगमन को लेकर नगर के पांच मार्गों से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है तो वही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए अन्य मार्गों को डाइवर्ट कर व्यवस्था बनाई गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती गार्डन चौक से आंबेडकर चौक, काली पुतली चौक से आंबेडकर एवं जयस्तंभ चौक, दुर्गावती चौक से आंबेडकर चौक, जयस्तंभ चौक से रानी अवंतीबाई चौक और अवंतीबाई चौक से काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, विश्वेश्वरैया चौक, दुर्गावती चौक जयस्तंभ चौक, बिरसा मुंडा चौक, अवंतीबाई चौक के बीच किसी भी प्रकार से आवागमन पूर्णतः अवरूद्ध रहेगा।
इन मार्गों को डाइवर्ट कर बनाई गई व्यवस्था
पीएम मोदी के बालाघाट आगमन को लेकर शहर के प्रमुख मार्गो पर आवागमन प्रतिबंधित होने पर यातायात विभाग ने आवागमन को डायवर्ट किया है। जिसके तहत शहर में भारी वाहन, सरेखा से बैहर रोड होकर आवागमन करेंगे। शहर में नो-इंट्री प्रातः 07 बजे से आगामी आदेश का बंद रहेगी। लांजी और गोंदिया की ओर बस स्टैड से जाने वाले वाहन बैहर रोड होते हुए सरेखा बायपास से रवाना होगी। जबकि सिवनी, नागपुर, वारासिवनी, लालबर्रा की ओर से आने-जाने वाले वाहन बैहर रोड होते हुए सरेखा बायपास से आवागमन करेंगे।
इन स्थानों पर बनाई गई पार्किंग व्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी के उत्कृष्ट विद्यालय में सभा को देखते हुए, आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। जिसके अनुसार वीआईपी और मीडिया के वाहन, पीजी कॉलेज के बाजू नवीन बालक हाईस्कूल मैदान, एमएलबी स्कूल और डाईट ऑफिस के मैदान में होगी। इसी प्रकार सिवनी, वारासिवनी और लालबर्रा से आने वाहन की पार्किंग चांदमारी रोड, लांजी, किरनापुर, उकवा, बैहर से आने वाले बसो पार्किंग जागपुर घाट एवं सरस्वती स्कूल और हल्के वाहनो की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, मंडला और लामता से आने वाली बसों और वाहनों की पार्किंग बुढ़ी आईटीआई मैदान में होगी और यदि यहां पार्किंग भर जाती है तो फिर वाहन धपेरा-मोहगांव, नेवरगांव, कनकी से गर्रा चौक होते हुए आने वाले वाहनो की पार्किंग सिंचाई कॉलोनी और रेंजर कॉलेज, हल्के वाहन भटेरा रोड नवन विद्यापीठ के सामने एवं पेट्रोल पंप के पीछे मैदान में होगी।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा
मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को लेकर की जा रही तैयारियों का सोमवार को केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने जायजा लिया और मंच तथा पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री पटेल ने कहा कि आज देश तो क्या विश्व के लोग प्रधानमंत्री मोदीजी को सुनना चाहते है, उन्हें देखना चाहते है। कार्यक्रम में आम जनता बिना किसी असुविधा के उन्हें सुन सकें और उनके संवाद का लाभ ले सके। इसको लेकर की जा रही तैयारियों का हमने निरीक्षण किया है।चूंकि प्रधानमंत्री आ रहे है तो उनके कार्यक्रम स्थल में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, यह देखना हमारी जवाबदारी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आने के बाद उसे मीडिया को साझा किया जाएगा।
चुनाव ,पार्टी नहीं बल्कि जनता स्वयं लड़ रही है- बिसेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सोमवार की शाम जिला भाजपा कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।अयोजित इस पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बालाघाट दूसरी बार आगमन हो रहा है लेकिन वे प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रथम बार बालाघाट आ रहे हैं ।उन्होंने बताया कि उनका प्रथम आगमन वर्ष 2014 में हुआ था जहां 10 साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। पार्टी की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखा गया है । वही बालाघाट सिवनी संसदीय 8 विधानसभा क्षेत्र और मंडल के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे जिनके आगमन को लेकर सभी दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था बनाकर कार्यक्रम स्थल के लिए रूट डाइवर्ट किए गए हैं। जो लोग भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं वे12 बजे के पहले ही आकर पंडाल में बैठ जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री बिसेन ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का प्रोग्राम भी आ चुका है वे 12 बजे तक बालाघाट पहुंच जाएंगे। मीडिया के लिए भी अलग से पास जारी कर बैठक व्यवस्था बनाई गई है उन्होंने बताया कि पहली बार देखा जा रहा है कि बीजेपी की कार्यकर्ता तो इस चुनाव में काम कर ही रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि यहां चुनाव पार्टी नहीं बल्कि जनता स्वयं लड़ रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार 400 के पार का संकल्प लिया गया है हम चाहते हैं कि इस 400 सीटों में बालाघाट का भी नाम शामिल रहे। अंत में उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की बात कही है