जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान विभाग में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा पोषित ”सेंटर आफ एडवांस फैकेल्टी” (काफ्ट) ट्रेनिंग के अंतर्गत ”प्राकृतिक खेती चुनौतियां एवं अवसर’ विषय पर आयोजित २१ दिवसीय प्रशिक्षण का भव्य समापन हुआ। इसमें ५ राज्यों के कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेंद्र खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राकृतिक खेती भारत में कृषि का भविष्य है। प्राकृतिक खेती को कृषि वैज्ञानिक विज्ञान के साथ जोड़कर इसके सार्थक परिणाम प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगे तो भविष्य में कृषि संतुलित व समन्वित होगी। प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती के सभी आयामों पर पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान ने प्राकृतिक खेती के महत्व और कृषि पाठ्यक्रमों में भी इसे शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपनाने के लाभों पर प्रकाश डाला। २१ दिवसीय प्रशिक्षण की पूर्ण जानकारी सी.ए.एफ.टी. संचालक एंव मृदा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एन.जी. मित्रा द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट वैज्ञानिक डॉ. शेखर सिंह बघेल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एच. के. राय, प्रमुख वैज्ञानिक द्वारा किया गया। डॉ. एन.जी. मित्रा सी.ए.एफ.टी संचालक द्वारा बताया गया कि मृदा विज्ञान विभाग में इस प्रकार का प्रशिक्षण लगातार विगत ३० वर्षो से प्रति वर्ष होता आ रहा है एवं यह ३५वाँ प्रशिक्षण था, जिसमें विभिन्न विषयों के ५ राज्यों, आंध्रप्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात़ एवं मध्यप्रदेश के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस २१ दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान डॉ. एम. मोहन आंध्रप्रदेश, डॉ. सुशील कुमार उत्तरप्रदेश एवं डॉ. रजनी शर्मा मध्यप्रदेश ने अनुभव साझा किये। साथ ही एक परीक्षा को आयोजित किया गया। जिसमें क्रमश: डॉ. राजीव शर्मा पंजाब (प्रथम), डॉ. पंकज रमेश भाई गुजरात, (द्वितीय) एवं डॉ. आर. पी. अहिरवार मंडला, (तृतीय) को पुरूस्कार अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र खरे द्वारा प्रदान किये गये। समापन अवसर पर २१ दिवसीय प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. शेखर सिंह बघेल को उत्कृष्ट कार्यो हेतु मुख्यअतिथि डॉ. धीरेन्द्र खरे ने सम्मानित किया। साथ ही बबलू यदुवंशी एवं राजकुमार काछी को बेहतर कार्यो हेतु प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया। समापन के दौरान ट्रेनिंग के कम्पेडियम, प्रेक्टिकल मेनुअल एवं प्रोड्क्ट प्रोफाइल ऑफ जवाहर जैव उर्वरक का विमोचन एवं सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के डॉ. एन.जी. मित्रा, डॉ. पी.एस. कुल्हारे, डॉ. ब्रजेश दीक्षित, डॉ. एच.के. राय, डॉ. बी.एस. द्विवेदी, डॉ. ए.के. उपाध्याय, डॉ. आर.के. साहू, डॉ. जी. एस. टैगोर, डॉ. एफ.सी. अमूले, डॉ. अभिषेक शर्मा, बबलू यदुवंशी, राजकुमार काछी आदि का सक्रिय योगदान रहा।