प्रेम संबंध के चलते शारीरिक शोषण करने का आरोप

0

तिरोड़ी थाने की महकेपार पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम  अंबेझिरी निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी ने अपने गांव के एक युवक के विरुद्ध पिछले 4 ,5 साल से  प्रेम सम्बंंध  के चलते जहा देहशोषण करने का आरोप लगाई वही शादी का प्रलोभन देकर नागपुर भगाकर ले जाने का भी आरोप लगाई। तिरोड़ी पुलिस ने इस लडक़ी द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपी युवक कमलेश मडावी ग्राम अम्बेझिरी निवासी  के विरुद्ध नाबालिग के साथ बलात्कार और उसका अपहरण करने के आरोप में अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध मैं गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल वारासिवनी भिजवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लडक़ी कक्षा ग्यारहवीं तक पढ़ी है। जिसके परिवार में उसके मम्मी पापा और वे दो बहने हैं जिनमें यह लडक़ी बड़ी है। इस लडक़ी के पड़ोस में ही कमलेश मडावी रहता है। जिससे यह लडक़ी बचपन से जानती है। चार-पांच साल से कमलेश मडावी और यह लडक़ी एक दूसरे से प्यार करते हैं। कमलेश कभी-कभी काम करने के लिए नागपुर भी जाते रहता है तब दोनों एक दूसरे से मोबाइल से बातचीत करते रहते थे। कमलेश इस लडक़ी को  शादी करूंगा कह कर बोलते रहता था जब कमलेश के घर में कोई नहीं रहता था तब कमलेश इस लडक़ी को अपने घर बुलाकर और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहता था। 18 मई की रात 12 बजे कमलेश ने इस लडक़ी को अपने घर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। 22 जुलाई को कमलेश इस नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ नागपुर लेकर जा रहा था। तब यह लडक़ी खवासा में कमलेश से बचकर भागकर कुरई थाना जिला सिवनी  पहुंची और घटना के सम्बंध मे बताई कुरई पुलिस ने इस लडक़ी के माता-पिता को सूचना देकर बुलाई । लडक़ी के माता पिता के कुरई थाना पहुचने पर  इस लडक़ी ने कुरई थाने में कमलेश मरावी के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने और उसे भगाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट की थी। खुरई पुलिस ने इस लडक़ी द्वारा की गई रिपोर्ट पर कमलेश मड़ावी के विरुद्ध  0/21 मे धारा 363 366 376 376(2)हृ भादवि और धारा 5रु /6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया और पुलिस डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना तिरोड़ी भिजवाई। जहां पर तिरोड़ी पुलिस ने  असल नंबरी अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। लडक़ी द्वारा अपराध दर्ज किए जाने के बाद फरार कमलेश मडावी 22 वर्ष को गिरफ्तार करके उसे 28 जुलाई को कटंगी की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया ।जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल वारासिवनी भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here