फीफा वर्ल्ड कप में रहा अफ्रीकी खिलाड़ियों का दबदबा:कुल 32 में से 14 टीमों में थे वहां के खिलाड़ी, टॉप स्कोरर एमबापे के पेरेंट्स भी अफ्रीकन

0

फीफा वर्ल्ड कप काे रोमांचक बनाने का श्रेय कई टीमों में शामिल रहे अफ्रीकन मूल के खिलाड़ियों को जाता है। इस बार की रनरअप टीम फ्रांस में सबसे ज्यादा अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी थे। 32 टीमों में से कतर, फ्रांस, जर्मनी सहित 14 टीमों में अफ्रीकन मूल के खिलाड़ी शामिल थे। फ्रांस टीम में 14 खिलाड़ी थे, जबकि 2018 में 15 खिलाड़ी अफ्रीकी थे। सबसे ज्यादा गोल करने वाले एमबापे, साका, कोडी, वेलेंसिया, रैशफोर्ड जैसे खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के हैं, जो यूरोप की अलग-अलग टीमों से खेले और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अफ्रीकी देश नियमित नहीं, इसलिए चले जाते हैं खिलाड़ी
एक रिपोर्ट्स के अनुसार, अफ्रीकी टीमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों की टीम से नियमित मुकाबले नहीं खेलती हैं। इसके चलते ही अफ्रीकी देशों की टीमों की दावेदारी कम हुई है। अफ्रीका के शीर्ष देशों के 20% से कम मैच ही एलीट दावेदारों के खिलाफ हैं। वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट अपने सालभर के मैचों के 30% ही एलीट देशों के खिलाफ खेलते हैं। अफ्रीकी देश इन उच्चस्तरीय मैचों में से बहुत कम जीतते हैं। इसलिए अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी दूसरे देशों से खेलने चले जाते हैं।

अफ्रीकी देश नियमित नहीं, इसलिए चले जाते हैं खिलाड़ी
एक रिपोर्ट्स के अनुसार, अफ्रीकी टीमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों की टीम से नियमित मुकाबले नहीं खेलती हैं। इसके चलते ही अफ्रीकी देशों की टीमों की दावेदारी कम हुई है। अफ्रीका के शीर्ष देशों के 20% से कम मैच ही एलीट दावेदारों के खिलाफ हैं। वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट अपने सालभर के मैचों के 30% ही एलीट देशों के खिलाफ खेलते हैं। अफ्रीकी देश इन उच्चस्तरीय मैचों में से बहुत कम जीतते हैं। इसलिए अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी दूसरे देशों से खेलने चले जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here