फ्री देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, बस करना होगा ये काम

0

एशिया कप 2023 को Disney+ Hotstar मोबाइल ऐप पर एचडी क्वालिटी में फ्री में देखा पाएंगे। कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि जो यूजर्स टूर्नामेंट देखना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर हॉटस्टार इंस्टॉल करना होगा। आप यहां बिना किसी सब्सक्रिप्शन के किसी भी लाइव मैच को देख सकते हैं।

स्टेप 1: अगर आपके फोन में पहले से यह ऐप नहीं है तो आपको Disney+ Hotstar ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2: फिर Disney+ Hotstar ऐप को ओपन करें।
स्टेप 3: अगर कोई मैच लाइव है तो मैच देखने के लिए टॉप पर दिए गए बैनर का चुनाव करें।
स्टेप 4: मैचों को नीचे स्पोर्ट्स टैब के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा।

बता दें कि अगर आप मोबाइल पर एशिया कप देखेंगे तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यह फ्री में देखा जा सकेगा। वहीं, अगर आप लैपटॉप, पीसी या स्मार्ट टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। चलिए जानते हैं इनके प्लान्स।

Disney Plus Hotstar Super: 299 रुपये का प्लान 3 महीने का है जिसमें मूवीज, ओरिजिनल शोज और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, 2 डिवाइस तक लॉगइन किया जा सकता है। फुल एचडी वीडियो क्वालिटी और डॉल्बी एटमस साउंड सपोर्ट मिलेगा।

Disney Plus Hotstar Premium: 499 रुपये का प्लान 3 महीने का है जिसमें मूवीज, ओरिजिनल शोज और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, 4 डिवाइस तक लॉगइन किया जा सकता है। 4K वीडियो क्वालिटी और डॉल्बी एटमस साउंड सपोर्ट मिलेगा।

Disney Plus Hotstar Super: 899 रुपये का प्लान 12 महीने का है जिसमें मूवीज, ओरिजिनल शोज और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सेस मिलेगा। वहीं, 2 डिवाइस तक लॉगइन किया जा सकता है। 4K वीडियो क्वालिटी और डॉल्बी एटमस साउंड सपोर्ट मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here