नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया के बडटोला से वैनगंगा नदी के समीप खेत जाने वाला मार्ग का खस्ताहाल होने के कारण रोड़ किनारे निवासरत लोगों व किसानों को आने-जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु शासन-प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि बडटोला ददिया से खेत जाने वाला मार्ग की लंबाई २ किमी. है परन्तु लंबे समय से मरम्मत कार्य नही करवाया गया है और वर्तमान में मार्ग में जगह-जगह गड्डे होने के साथ ही कीचड़ हो गया है जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है एवं बारिश होने पर निवासरत लोगों के मकानों में पानी भी घुस रहा है और इस मार्ग से कृषक अपने खेतों में आना-जाना करते है परन्तु सड़क खराब होने के कारण उन्हे आने-जाने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि बडटोला ददिया से खेत जाने वाला मार्ग पूरी तरह से खराब होने के साथ ही कीचडऩुमा हो गया है ऐसी स्थिति में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है साथ ही यह भी बताया कि इस मार्ग पर करीब १०० हैक्टेयर से अधिक खेती में खरीफ धान की फसल लगी हुई है परन्तु सड़क खराब होने के चलते गिरते-पढ़ते हुए खेत जाना पड़ रहा है एवं बारिश होने पर निवासरत लोगों के घरों के अंदर पानी आ जाता है जिससे मकानों में नमी आने के साथ ही आर्थिक नुकसान भी हो रहा है और कई बार पंचायत को सड़क की समस्या से अवगत करवाकर निर्माण करवाने की मांग की गई है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे किसान व निवासरत लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शासन-प्रशासन से मांग है कि जल्द सड़क का निर्माण करवाया जाये।
दूरभाष पर चर्चा में श्रीमती ऋषि भलावी ने बताया कि बडटोला ददिया से वैनगंगा नदी के समीप खेत तक पहुंचने वाला मार्ग खराब हो चुका है जल्द बैठक लेकर सुदृढ सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन से राशि स्वीकृत होने पर निर्माण करवाया जायेगा।