मध्य प्रदेश में पिछले 2 दिनों से डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिन मरीजों की जांच हो जाती है, उसमें डेंगू के मरीजों की संख्या काफी तेजी के साथ बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को अलर्ट जारी किया है। यदि किसी मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसका एलाइजा टेस्ट कराएं। ताकि समय रहते उनकी बीमारी का पता चल सके। डेंगू मरीज की सूचना सभी जिला मलेरिया कार्यालय और जिले के सीएमएचओ को अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में अभी सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज भोपाल में पाए गए हैं। दूसरे नंबर पर ग्वालियर तीसरे नंबर पर विदिशा है।