बलात्कार के मामले में बयान बदलने आरोपी ने अपने भाई के साथ पीड़िता और उसके पति से की मारपीट तो आरोपी ने पीड़िता से की छेड़छाड़

0

बालाघाट न्यायालय में चल रहे बलात्कार के मामले में बयान बदलने को लेकर एक आरोपी ने अपने भाई के साथ पीड़िता और उसके पति को जहां मारपीट कर दी वह इस आरोपी ने पीड़िता की बेइज्जती करने की नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे जान से मार डालने की धमकी दे दी। यह घटना 24 दिसंबर की रात्रि 8:30 बजे हट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। हट्टा पुलिस ने इस मामले में 25 वर्षीय पीड़िता द्वारा की गई रिपोर्ट पर बलात्कार के आरोपी चितेश पिता मदनलाल नगपुरे 24 वर्ष और उसके भाई रितेश नगपुरे ग्राम खिड़कीटोला निवासी के विरुद्ध मारपीट छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है। जिसके परिवार में पति और दो बच्चे हैं। 3 माह पहले 24 अगस्त की रात्रि जब यह महिला अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी और उसका पति बाहर गया हुआ था। तभी रात्रि 10:30 बजे चितेश नगपुरे ने घर में घुसकर इस महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करके फरार हो गया था। इस मामले में हट्टा थाना में चितेश नगपुरे के विरुद्ध धारा 376 450 342 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया और इस अपराध में चितेश नगपुरे को गिरफ्तार भी किया गया था। जो इन दिनो न्यायालय से जमानत पर है। जमानत पर छूटने के बाद चितेश नगपुरे जब भी पीड़िता बाहर जाती थी ।तब वह उसका पीछा करते रहता था। 24 दिसंबर की रात्रि 8:30 बजे जब यह पीड़ित महिला अपने पति के साथ अपने घर में थी तभी चितेश नगपुरे भाई रितेश नगपुरे के साथ घर के सामने आए और न्यायालय में चल रहे बलात्कार के मामले में दोनों पति-पत्नी पर बयान बदलने दबाव डालने लगे और उन्हें अश्लील गालियां देने लगे थे। महिला के पति ने आंगन में निकाल कर चितेश नगपुरे और रितेश नगपुरे को गाली देने से मना किया तो दोनों भाई उसे हाथ बुक्को से मारपीट करने लगे। तभी हल्ला सुनकर यह महिला भी घर के बाहर आई और बीच बचाव करने लगी तभी चितेश नगपुरे ने इस महिला को हाथ बुक्को से पीठ गाल में मारपीट किया और बुरी नीयत से इस महिला की बेइज्जती करने की नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ कर दी ।जिसके बाद दोनों भाई ,महिला और उसके पति को जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गए। 25 दिसम्बर को महिला ने अपने पति के साथ हट्टा थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट की थी। हट्टा पुलिस ने इस 25 वर्षीय महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर चितेश नगपुरे और उसके भाई रितेश नगपुरे के विरुद्ध धारा 354, 354क (3)(i), 354(D)(i), 293, 323, 506, 195, 34भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले की जांच थाना प्रभारी भूपेंद्रसिह पन्द्रों द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here