लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत बल्हारपुर के रोजगार सहायक महेन्द्र कटरे सेवा समाप्ति के आदेश कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जारी किए गए।
आपको बता दें कि ग्रामीणजनों ने शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के मनरेगा मजदूरी व शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर ग्रामीणजनों से रूपयों की मांग कर शासन की राशियों में हेराफेरी कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन कर रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने की मांग की गई थी और ग्रामीणों की शिकायत सही पाये जाने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के अपर मुख्य सचिव के द्वारा २१ जनवरी २०२१ की कंडिका १ के तहत ग्राम पंचायत बल्हारपुर के महेन्द्र कटरे की रोजगार सहायक के पद से संविदा सेवा समाप्त किये जाने के निर्देश पर कलेक्टर डॉ. गिरीशकुमार मिश्रा ने २६ अप्रैल को आदेश जारी कर बल्हारपुर रोजगार सहायक महेन्द्र कटरे की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किया गया है।
विदित हो कि लंबे समय से बल्हारपुर के ग्रामीणजन रोजगार सहायक पर मनरेगा मजदूरी भुगतान में हेराफेरी कर राशि का आहरण करने व अन्य आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से रोजगार सहायक पद को पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे और ग्रामीणजनों की लड़ाई जारी भी थी एवं ग्रामीणजनों की शिकायत की जांच में दोषी पाये जाने पर कलेक्टर के द्वारा रोजगार सहायक महेन्द्र कटरे की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिया गया है।