मध्यप्रदेश के आम चुनाव की मैदान तैयार हो गया है, जिसमें हर एक राजनीतिक दल, अपने-अपने खिलाड़ियों को उतारने में जुटा है। प्रदेश के आम चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के अलावा बसपा, सपा, आप, गोंगपा के साथ ही निर्दलीय खिलाड़ी भी चुनावी मैदान में जोर-अजमाईश करते दिखाई देंगे। जिले की 6 विधानसभा सीटांे की घोषणा में फिलहाल कांग्रेस, अभी सबसे आगे है। जिसने पांच विधानसभा सीटो पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद भाजपा ने चार विधानसभा और प्रदेश में गोंगपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही बसपा ने तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बसपा ने तीसरे प्रत्याशी के रूप में बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 से युवा उम्मीदवार कमलकिशोर राऊत को चुनावी मैदान में उतारा है।
मध्यप्रदेश के आम चुनाव में की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेशानुसार, पांचवी सूची गत 16 अक्टूबर को जारी की गई। जिसमंे पंाच प्रत्याशियों में बालाघाट से युवा नेतृत्व कमलकिशोर राऊत को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है।
जिसकी घोषणा बसपा जिला प्रभारी दिपक मेश्राम ने प्रेसवार्ता के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आज दलित-शोषित समाज के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के दबे-कुचले और शोषित लोगों के मान-सम्मान और युवाआंे के रोजगार सहित ज्वलंत समस्याआंे से लोगांे को राहत देने, इस बार बसपा पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में है।
इस दौरान बसपा प्रभारी खेमराज हरिनखेड़े, जिलाध्यक्ष सचिन कुमार, विधानसभा अध्यक्ष पुनाराम हुमनेकर, विधानसभा प्रभारी वी.डी. हिरकने, सेक्टर अध्यक्ष विजेन्द्र रंगारे, संजय वघारे, अरूण मंडलवार, मनीष भोयर उपस्थित थे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बनाया राजा और कमलेश को अपना अधिकृत प्रत्याशी
देर शाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी की सूची जारी करते हुए परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राजा लिल्हारे और बैहर विधानसभा क्षेत्र से एफ.एस.कमलेश को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है
आपको बता दे कि जिस प्रकार से बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा जिले में गठबंधन किया गया है जिसमें से बालाघाट जिले की 6 विधानसभा सीटों में से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिले की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और बाकी चार विधानसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी उतार कर चुनाव लड़ने की बात कही गई है वही बहुजन समाज पार्टी द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व ही अपनी सूची जारी करते हुए कटंगी ,वारासिवनी विधानसभा से अपने दो प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी तो वहीं 16 अक्टूबर की देर रात बालाघाट विधानसभा से अपने अधिकृत प्रत्याशी की सूची जारी की गई जिस में कमल किशोर रावत को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया तो वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा परसवाड़ा विधानसभा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हरे को परसवाड़ा विधानसभा से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है तो बैहर विधानसभा क्षेत्र से एफ.एस.कमलेश को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया










































