नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी स्थित बालक छात्रावास के आगे वार्ड नं. ७ एवं ८ में बाघ के हमले से एक गाय की मौत हो चुकी है साथ ही बाघ ग्राम के नजदीक दस्तक दे चुका है जिसकी आहट मिलने से ग्रामीणजन दहशत में है और वन विभाग से बाघ को पकडक़र अन्यंत्र स्थान पर छोडऩे की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पनबिहरी के वार्ड नं. ७ निवासी राजू बिसेन १२ जनवरी को सुबह मकान के समीप स्थित खेत में अपनी गाय को चरने के लिए छोड़ा था परन्तु शाम को गाय घर वापस नही आई जिसकी आसपास तलाश की गई परन्तु कही दिखाई नही दी। दुसरे दिन १३ जनवरी को सुबह के समय कुछ लोगों को बाघ दिखाई दिया और दहाड़ की आवाज भी सुनाई दी जिसके बाद उन्हे संदेह हुआ कि राजू बिसेन के घर की गाय का बाघ ने शिकार कर लिया होगा जिसके बाद खेत के आसपास घुमकर देखा गया तो गाय मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके शरीर एवं आसपास बाघ के पंजे के निशान दिखाई दिये। जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणजनों ने वन विभाग को दी परन्तु शाम ५ बजे तक वन विभाग का अमला घटना स्थल तक नही पहुंच पाया है जिससे ग्रामीणजनों में वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं पनबिहरी के वार्ड नं. ७ एवं ८ में बाघ के हमले से गाय की मौत होने और गांव के नजदीक बाघ के आ जाने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणजनों को लगी तो घटना स्थल पर लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। साथ ही शाम ५ बजे के बाद से गांव के नजदीक से बाघ के दहाडऩे की आवाज में भी आ रही है जिससे ग्रामीणजन दहशत में है और कुछ लोग मकान की छत के ऊपर चढक़र बाघ को देखने का प्रयास कर रहे है परन्तु बाघ दिखाई नही दे रहा है। वहीं गाय की मौत होने, बाघ के पंजे के निशान मिलने एवं दहाडऩे की आवाज आने से ऐसा लग रहा है कि पनबिहरी ग्राम के समीप बाघ ने दस्तक दे दिया है जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। ग्रामीणजनों ने वन विभाग से पनबिहरी के वार्ड नं. ७ एवं ८ से लगे क्षेत्र में सर्चिंग कर बाघ को पकडक़र सुरक्षित स्थान पर छोडऩे की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में दक्षिण सामान्य वन मंडल लालबर्रा के रेंजर हर्षित सक्सेना ने बताया कि दोपहर में जानकारी मिली है कि पनबिहरी में बाघ के हमले से गाय की मौत हो चुकी है एवं गांव के नजदीक दहाडऩे की आवाज आ रही है, घटना स्थल पहुंचकर सर्चिंग की जा रही है और ग्रामीणों से कहा गया कि शाम के बाद घर से बाहर न निकले परन्तु अभी स्पष्ट नही हो पाया है कि बाघ है या अन्य वन्यप्राणी परन्तु ग्रामीणजन बाघ है बता रहे है।