बारिश का मौसम जहां एक तरफ सुकून और ताजगी लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, खासकर स्मार्टफोन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। स्मार्टफोन में मौजूद फिजिकल बटन, जैसे पावर बटन और वॉल्यूम बटन, बारिश में गीले होने पर खराब हो सकते हैं या उनके सही तरीके से काम करने की संभावना कम हो जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
वॉटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें
बारिश में स्मार्टफोन को बचाने के लिए वॉटरप्रूफ कवर या पाउच का इस्तेमाल करें। यह न केवल आपके फोन को गीला होने से बचाएगा, बल्कि बटन को भी सुरक्षित रखेगा।
गीले हाथों से बटन न दबाएं
अगर आपके हाथ गीले हैं तो फोन के बटन दबाने से बचें। यह न केवल बटन को खराब कर सकता है, बल्कि पानी फोन के अंदर घुसने का खतरा भी बढ़ा सकता है।