बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। मलाजखंड पुलिस ने 5 करोड़ की डकैती डालने की योजना बनाने के मामले में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र बोहत उर्फ पुरू पिता बंसीलाल बोहत 35 साल टाउनशिप मलाजखंड निवासी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल बैहर भिजवा दिया गया है। इस मामले के 6 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं और तीन आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
ज्ञात हो कि गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुरेडा निवासी हंसलाल बैगा के घर झड़ती के 5 करोड रुपए होने की सूचना सुलाप मानेश्वर ग्राम बाकीगुड़ा निवासी को मिली थी। उसने हंसलाल बैगा के घर डकैती डालने रैकी किया था। 7 जुलाई की रात्रि हंसलाल बैगा के घर डकैती डाली जाने वाली थी। रात्रि 9:30 बजे करीब ग्राम खुर्सीपार स्थित मरियम मैडम के टूटा फूटा खंडहर नुमामकान में 9 लोग इक_े होकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे और वे डकैती में उपयुक्त तलवार बक्का कुल्हाड़ी लाठी अपने पास रखे हुए थे। सभी लोग सुलाप मानेश्वर की कार का इंतजार कर रहे थे। तभी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने अपने साथियों के साथ मरियम मैडम के खंडहर नुमामकान में घेराबंदी की और मौके पर 6 डकैत को पकड़े। तीन डकैत पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गए थे। मौके से पुलिस ने डकैती में उपयुक्त तलवार कुल्हाड़ी बक्का लाठी जप्त किया था। मलाजखंड थाने में इस मामले में धारा 399 402 120 बी भादवि और धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया उक्त अपराध में सभी आरोपी को गिरफ्तार करके बैहर की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बैैहर भिजवा दिया गया है। इस मामले के मास्टरमाइंड सुलाप मानेश्वर ग्राम बाकिगुड़ा अलावा राकेश कुसरे ग्राम अकलपुर, सुरेंद्र उर्फ पुरु बोहत टाऊनशिप मलाजखंड और सोनू बघेल बंजारी टोला निवासी की तलाश की जा रही थी 28 जूलाई को सुरेंद्र बोहत टाउनशिप मलाजखंड में घूम रहा था।
सूचना मिलने पर मलाजखंड पुलिस ने सुरेंद्र बोहत को घेराबंदी करके पकड़े और उसे इस अपराध में गिरफ्तार करके 29 जुलाई को बैहर की अदालत में पेश कर दिए ।जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल बैहर भिजवा दिया गया है। इस मामले में फरार और तीन आरोपी की तलाश की जा रही है।