बालाघाट : अब तक जिले मे नहीं पहुंचे वाटरप्रूफ लिफाफे ढाई हजार वाटरप्रूफ लिफाफे की डाक विभाग ने भेजी डिमांड

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक के तौर पर रक्षाबंधन पर्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। बहन अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधती है यह पावन पर्व 22 अगस्त को है। इस त्यौहार को मात्र 18 दिन शेष रह गए हैं लेकिन अभी तक जिले में वाटरप्रूफ लिफाफे नहीं पहुंचे हैं जिसका बहनों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अगर जल्दी वाटरप्रूफ लिफाफे जिलेे में नहीं पहुंचेे तो ऐसी स्थिति में राखिया रक्षाबंधन के पहले तक उनके भाइयों तक पहुंच पाने में समस्या खड़ी हो सकती है।
एक माह पूर्व आ जाते थे वाटरप्रूफ लिफाफे
आपको बताये कि हर वर्ष रक्षाबंधन पर्व के 1 माह पूर्व ही डाकघर में वाटरप्रूफ  लिफाफे पहुंच जाते थे जिसके चलते बहनों को दूरवर्ती जगहों में रह रहे अपने भाइयों को राखी भेजने में आसानी होती थी लेकिन इस वर्ष वाटरप्रूफ लिखाफे आने में काफी देरी हो गई है। वही डाक विभाग का मानना है कि अभी रक्षाबंधन पर्व को काफी समय है जल्द ही वाटरप्रूफ लिफाफे आ जाएंगे। पूर्व में कई बार देखने में आया है कि कई भाइयों तक राखिया रक्षाबंधन के बाद पहुंची है जिसके कारण भाइयों को राखी के लिए इंतजार करते हुये परेशान होना पड़ा।
नहीं बढ़े लिफाफो के दाम

पिछली बार वाटरप्रूफ लिफाफे डाकघर के माध्यम से 10 रुपए कीमत पर उपलब्ध हुए थे। इस वर्ष यह रेट बढऩे की संभावना जताई जा रही थी लेकिन डाकघर बालाघाट से मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी वाटरप्रूफ लिफाफे पिछले वर्ष के रेट पर ही बहनों को उपलब्ध होना बताया जा रहा है। यह बताएं कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर हर वर्ष डाक विभाग द्वारा स्पेशल पोस्ट बॉक्स रखे जाते थे, इस वर्ष भी डाकघर बालाघाट में पीले रंग का स्पेशल राखियों के लिए पोस्ट बॉक्स रखा जाएगा जिसके माध्यम से बहने अपनी राखिया पोस्ट करेगी।
अगले सप्ताह में वाटरप्रूफ लिफाफे प्राप्त हो जाएंगे – प्रवर अधीक्षक
इसके संबंध में चर्चा करने पर डाकघर बालाघाट संभाग के प्रवर अधीक्षक जे के कावड़े ने बताया कि बालाघाट जिले के लिए 2500 स्पेशल लिफाफे राखी के लिए जो वाटरप्रूफ रहते हैं उसकी डिमांड भेजी गई है। सर्किल हेड क्वार्टर भोपाल से इसकी सप्लाई हमें प्राप्त होती है उम्मीद करते हैं अगले सप्ताह में सप्लाई हमें प्राप्त हो जाएगी। यह काफी आकर्षक लिफाफे हैं राखी भेजने के लिए यह बहुत उपयोगी है बहने डाक के माध्यम से राखी भेज सकती है तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी बहनें अपने भाइयों तक राखी भिजवा सकती है। लिफाफा के रेट बढऩे की अभी तक कोई सूचना नहीं है, विभाग के तरफ से प्रिंटिंग करवाने की प्रक्रिया चल रही है जहां तक वाटरप्रूफ लिफाफे आने में देरी होने की बात है तो कोई भी डाक 8 से 10 दिन में पहुंच जाएगी अभी रक्षाबंधन को काफी समय है। जिले के 20 पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आमजनता को वाटर प्रूफ लिफाफे विक्रय किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here