बालाघाट : अमानक खाद बीज का बड़ा खेल? जिले में 5 साल में 2500 कृषि दुकान की जांच

0

बालाघाट जिले के भीतर अमानक खाद बीज का खेल कितना बड़ा है। इस बात का पीड़ित किसानों द्वारा समय-समय पर खुलासा किया जाता गया है। यही नहीं कृषि विभाग द्वारा बीते 5 वर्षों के दौरान की गई जांच और कार्यवाही में भी इस बात के प्रमाण मिल रहे है कि वर्ष दर वर्ष अमानक खाद बीज का खेल लगातार फलफूल रहा है।

अमानक खाद बीज के संदेह में कृषि विभाग द्वारा बीते 5 वर्षो के दौरान 2500 बार कृषि केंद्रों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक दुकानों के लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही भी की गई है।

कृषि विभाग के उपसंचालक सीआर गौर बताते हैं कि समय-समय पर उनके द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इसी बात का नतीजा है कि कृषि केंद्र के संचालकों पर कार्रवाई हो रही है।

आपको बताए कि बालाघाट जिले के भीतर पड़ोसी राज्य गोंदिया के रास्ते अमानत खाद बीज सप्लाई होने की कई बार जानकारी मिल चुकी है। इस दौरान कार्यवाही में भी खुलासा हो गया है। बावजूद इसके बीते कई वर्षों से जिले के भीतर सैकड़ों किसान इस अमानक खाद बीज की ठगी का शिकार होते आ रहे हैं। लेकिन हर वर्ष कृषि विभाग कितना ही दम भर ले कितनी ही कार्यवाही कर ले लेकिन अमानक खाद बीज की बिक्री करने वाले कहीं ना कहीं कृषि विभाग और किसानों को धोखा देने में सफल हो जाते हैं।

जानकारों के अनुसार शासन द्वारा अमानक खाद बीज बिक्री के दौरान केवल लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाती है। शासन को इस गोरखधंधे को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही और नियमों में बदलाव की जरूरत है। लाइसेंस निरस्त होने पर दूसरे व्यक्ति के नाम से उसी दुकान में लाइसेंस ले लिया जाता है, और दुकान संचालित की जाती है इसीलिए यह कारोबार वर्ष दर वर्ष चलते जा रहा है, और जिले के किसान ठगी का शिकार होते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here