जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के प्रमुख मकसद को लेकर मंगलवार को आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने प्रशासनिक टीम के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने अस्पताल के सभी महत्वपूर्ण वार्डों , ऑक्सीजन प्लांट स्थल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जिस तरह से दूसरी लहर के कारण काफी विषम परिस्थितियों से हमने सामना किया है उसी तरह तीसरे लहर आने की जो संभावना जताई जा रही है उसको लेकर हम पूरी तरह से सजग हैं और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को पुख्ता करने को लेकर उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है।