बालाघाट : एक सप्ताह में ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई हो जाएगी शुरू !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, मशीनें बालाघाट पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्लांट में मशीने फिट करना प्रारंभ कर दिया गया। यह मशीनें आंध्र प्रदेश के आनंदपुर से आई है जो एक करोड़ 33 लाख रुपए लागत की है। बताया जा रहा है कि मशीनों को प्लांट में व्यवस्थित रूप से फिट करने के पश्चात कंपनी के इंजीनियर बालाघाट आकर मशीनों को इंस्टॉल करेंगे। विदित हो कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए मशीनें जिला अस्पताल परिसर में पहुंचने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश डेहरिया और स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर राजेश डोंगरे नवनिर्मित प्लांट में पहुंचे और उक्त मशीनों को अपने प्रमुख मौजूदगी में और देखरेख में प्लांट में व्यवस्थित रूप से रखवाया गया।
1000 एलपीएम का एक और ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में लगेगा – राजेश डोंगरे
इस के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर राजेश डोंगरे ने बताया कि काफी दिनों से मशीनें पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था मशीनों को फिट करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। संभवत: 1 सप्ताह में इस प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई होना प्रारंभ हो जाएगा। ऑक्सीजन जनरेशन के सारे उपकरण आ गए हैं यह अक्सीजन प्लांट 517 एलपीएम का है, इससे 70 से 80 बेड को डायरेक्ट ऑक्सीजन सप्लाई होगा। अभी एक-दो माह के अंदर 1000 एलपीएम का एक और ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में लगने का है इसकी तैयारी की जा रही है। यह प्लांट 1 सप्ताह में इंस्टॉलेशन कर सुविधा है प्रारंभ कर दी जाएगी, इसी तरह जिले में सिविल अस्पताल लांजी के लिए 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हो गया है।
ऑक्सीजन प्लांट लगने का किया जा रहा था इंतजार
यह बताएं कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की बहुत अधिक आवश्यकता महसूस की गई, ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जान चली गई। जिसके चलते जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्वीकृति दिलाई गई थी, लंबा समय बीत जाने के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त होने लगा था। कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट जल्द लगने का इंतजार किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here