बालाघाट : एकोड़ी के उमर टोला मे वन्य प्राणी की दहशत

0

 जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर ग्राम पंचायत एकोड़ी के ग्रामीणों में इन दिनों वन्य प्राणियों की दहशत देखी जा रही है जहां बीती रात एकोड़ी के उमरटोला स्थित एक बकरी/मुर्गी फॉर्म में धावा बोलते हुए किसी अज्ञात वन्य प्राणी ने 4 मवेशियों का शिकार कर लिया।जिसपर फार्म संचालक को करीब 50 हजार रु का नुकसान होने की बात कही जा रही है।कोई इस घटना को वन्य प्राणी तेंदुए से जोडक़र देख रहा है तो कोई इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहा है।इस घटना के बाद से ही पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है वही फार्म संचालक अनिल पटले ने वन विभाग से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।उधर मामले की सूचना लगते ही वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया जहां उन्हें किसी वन्य प्राणी के पंजे के निशान मिले हैं हालांकि जांच करने पहुंचे बीट गार्ड ने स्पष्ट कर दिया कि पंजे के यह निशान वन्य प्राणी तेंदूए के नहीं है उन्होंने लकड़बग्घे द्वारा बकरियों के शिकार करने की आशंका जताई है वहीं प्रकरण तैयार कर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही है।
गांव में भय का माहौल

बताया जा रहा है कि ग्रामीण अनिल पटेल ने अपने खेत में गोट फॉर्म बनाया है जहां वे बकरियों के साथ साथ मुर्गी पालन का भी कार्य करते हैं जहां फॉर्म संचालक रात करीब 12बजे बकरियों व मुर्गियों को चारा देकर अपने घर गए हुए थे देर रात किसी अज्ञात वन्य प्राणी ने फॉर्म में घुसकर तीन बकरी और एक बकरे का शिकार कर लिया जब फॉर्म संचालक शुक्रवार की सुबह फॉर्म पहुंचे तो उन्होंने इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी।वही गांव के सरपंच को इस घटना से अवगत कराया जहां सरपंच ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर घटना स्थल पर बुलाया। कुछ देर में यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई,जहा घटना के बाद से ही एकोड़ी सहित आसपास की अन्य पंचायतों में वन्य प्राणी के शिकार वाली इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हो रही है।वही एकोड़ी सहित आस पास के क्षेत्र ने वन्य प्राणियों का भय बना हुआ है।
हमें लगता है कि मादा तेंदुआ होगा-पवन राव
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान स्थानीय ग्रामीण पवन राव ने बताया कि पहले कोई भी वन्य प्राणी गांव में नहीं आया सिर्फ हिरण भर दिखती थी कुछ दिन पूर्व शनिवार को बदक का जोड़ा भी वन्य प्राणी खा गए थे जिसके सिर्फ बाल मिले थे पता नहीं कौन सा प्राणी है आज के चार बकरियों को उसने खा लिया है हमें लगता है कि मादा तेंदुआ होगा।
सभी लोगों को चीते का शक हो रहा है- अनिल पटले
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान फ़ार्म संचालक अनिल पटले ने बताया कि घर की मुर्गी और बकरी को फॉर्म में पालते हैं रात 12 बजे वे दाना पानी देकर घर चले गए थे सुबह आकर गेट खोले तो एक बकरा मरा पड़ा दिखाई दिया आगे जाकर देखें तो तीन और बकरी मरी हुई थी कुल 4 जानवर मृत पाए गए हैं हमें लग रहा है कि यह बड़े वन्य प्राणी का काम है क्योंकि हमारा फॉर्म जंगल से जुड़ा हुआ है सभी लोगों को चीते का शक हो रहा है ।इसके 2-3 वर्ष पूर्व गांव में तेंदुए आए थे हो सकता है कि कोई बड़ा वन्य प्राणी ने आकर इस घटना को अंजाम दिया होगा बीती रात हुई इस घटना में हमें 50हजार रु का नुकसान हो गया है ।वन विभाग वाले आए हैं निरीक्षण कर रहे हैं ग्रामीण लोग बता रहे हैं कि तेंदुए के बाल मिले हैं लेकिन उसकी पुष्टि वन विभाग करेगा। हमारी मांग है कि हमें जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए।
लोगों में तेंदुए की दहशत है-कमलेश शरणागत
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान एकोड़ी सरपंच प्रधान कमलेश शरणागत ने बताया कि यह घटना रात की है जिसकी जानकारी लोगों को सुबह लगी पूरे गांव में हल्ला हो गया है कि तेंदुए ने एक साथ चार बकरियों को मारा है कोई बोल रहा है कि तेदुआ है कोई बोल रहा है लकड़बग्घा है पर आशंका हो रही है कि कोई बड़ा जानवर ही है क्योंकि चार चार बकरियों को उसने मार गिराया है वन विभाग वाले आए हैं जो जांच कर रहे हैं।हमारे गांव में ऐसा आज तक नहीं हुआ एक भेडिय़ा तक गांव में नहीं आया इस घटना से गांव वाले डरे हुए हैं लोगों में दहशत का माहौल है लोग जंगल की तरफ जाने से डर रहे हैं लोग सोच रहे हैं कि रात10 बजे के बाद घर से निकलें या नहीं।
किस प्राणी के पंजे हैं इस पर संदेह हैं-नंदकिशोर डोलस
 वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान बीट गार्ड नंदकिशोर डोलस ने बताया कि सरपंच द्वारा दूरभाष पर घटना की सूचना दी गई थी जिसका निरीक्षण किए हैं वन्य प्राणी के पंजे को ट्रेस किया गया है लेकिन वह किस प्राणी के पंजे हैं इस पर संदेह हैं प्रथम दृष्टया हमें लकड़बग्घा के पंजे लग रहे हैं जिसकी सूचना हमने वरिष्ठ अधिकारी को दिए हैं क्योंकि टाइगर तेंदुआ आदि जंगल में नहीं है वन्य प्राणी की पुष्टि होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी मुआवजे का प्रकरण बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here