नगर के लगभग डेढ़ लाख लोगों को 24 घंटे स्वच्छ पेय जल प्रदान करने की बहुप्रतीक्षित नल आवर्धन योजना अभी पूर्ण भी नहीं हो पाई है कि नगर पालिका द्वारा नई पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति किए जाने का दावा किया जा रहा है जिसके तहत पुरानी पाइप लाइन से जुड़ी दो पानी की टंकी को बंद करके पुरानी पाइप लाइन निकालकर नई पाइप लाइन से नगर वासियों को पेयजल प्रदान करने का प्रचार प्रसार जोरो पर है नगरपालिका मुनादी करा रही है कि 10 दिन बाद से पुरानी पाइप लाइन से पानी देना बंद कर दिया जाएगा और नई पाइप लाइन से लोगों को 24 घंटे पानी मिलेगा लेकिन नपा का यह दावा भी अन्य दावो की तरह खोखला नजऱ आ रहा है क्योंकि करीब 6 से 7 वर्ष पूर्व शुरू हुई नल जल आवर्धन योजना अब तक पूरी नहीं हो पाई है वहीं जिम्मेदारों द्वारा इस योजना को ठेकेदार से नपा में हैंडओवर करने का प्रयास किया जा रहा है।वही 10 दिनों बाद नई पाइप लाइन से लोगों को पानी दिए जाने और पुरानी पाइप लाइन को बंद किए जाने के प्रचार प्रसार से लोग हैरान और परेशान हैंकुल मिलाकर कहा जाए तो 24 घंटे नगर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली यह योजना अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है वही 5 करोड़ रुपए छोडक़र पूरे 38 करोड़ रु का भुगतान जैन एरिकेश कंपनी के ठेकेदार को कर दिया गया है वही जिम्मेदार अधिकारी इस योजना को हैंडओवर लेने में जल्दबाजी मचा रहे है जिसका भुगतान नगर वासियों को भुगतना पड़ेगा।
इन समस्याओं पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
आपको बताएं कि इन दिनों नगरपालिका का प्रचार वाहन पूरे नगर में घूम-घूम कर इस बात का प्रचार कर रहा है कि नगर पालिका द्वारा पुरानी पाइप लाइन को बंद कर नई पाइप लाइन से पानी दिया जाएग लेकिन अभी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां घर-घर नई पाइपलाइन से पानी पहुंचाना तो दूर ठेकेदार द्वारा अब तक घर घर नल कनेक्शन तक नहीं दिए गए हैं वहीं जहां जहां नल कनेक्शन दिए गए हैं उनमें से कई जगह नलों में मीटर लगाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है वहीं ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां लोग निवास नहीं करते उस जगह पर पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन बिछा दिए गए हैं इसके अलावा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ों की मरम्मत अब तक ठेकेदार द्वारा नहीं की गई है वहीं कई जगह पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे आज भी जैसे के तैसे पडे हुए हैं इसके अलावा ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होकर टूट गई है तो वहीं कई जगह नई और पुरानी दोनों पाइप लाइन नहीं है जहां नगर के कई इलाकों में नल जल आवर्धन योजना का कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा है जिस पर नगर पालिका और ठेकेदार का ध्यान नहीं है बावजूद इसके भी इस योजना को जल्दबाजी में हैंडओवर लेने का प्रयास जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जिससे नगर के लोग काफी परेशान हैं
7 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी 38 करोड़ की आवर्धन योजना
नगर वासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 7 वर्ष पूर्व नगर में 38 करोड़ रु की लागत से जल आवर्धन योजना शुरू की गई थी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी के कार्यकाल से शुरू हुई यह योजना निवर्तमान नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे के कार्यकाल समाप्त होने के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है योजना के तहत शहर भर में आधा दर्जन पानी की टंकियों का निर्माण किया गया था लेकिन योजना का यह कार्य पूर्ण होने से बनाई गई पानी की टंकी भी शोपीस बनी हुई है शासन ने शहरी क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे पानी देने के लिए करोड़ों रुपए तो लगा दिए लेकिन करोड़ों रुपए फुकने के बाद भी योजना सफल नहीं हो पाई है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई है।
सिर्फ टेस्टिंग के भरोसे हैंडओवर करने की तैयारी
लगभग 38करोड़ रुपए की नल आवर्धन योजना अब तक सिर्फ टेस्टिंग के भरोसे हैं जहां टेस्टिंग के नाम पर रोजाना लाखों लीटर पानी बहाया जा रहा है इसी के बलबूते पर इस अधूरे कार्य को नपा को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है बताया जा रहा है कि 38 करोड़ रुपए में से महज 5 करोड़ रु ठेकेदार को मिलने बाकी हैं वही इस योजना का पूरा पैसा ठेकेदार ने पहले भी ले लिया है यदि ऐसे समय में नपा के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा योजनाओं को हैंडओवर ले लिया जाता है तो इसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ेगा वहीं इस योजना को पूर्ण करने 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वहन करनी पड़ेगी।
कई बार बढ़ाई गई समय सीमा, एक बार भी नहीं ठोका जुर्माना
आपको बताएं कि नल आवर्धन योजना का ठेका जैन एरिकेश कंपनी को करीब 7 वर्ष पूर्व 38 करोड़ रु में दिया गया था जिसे 2 वर्ष के भीतर इस कार्य को पूर्ण करना था लेकिन 7 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने पर भी इस योजना का काम अब तक अधूरा है जहां अब तक नगर में महज 5हजार नल कनेक्शनों में मीटर लगाए गए हैं वहीं करीब साढे 5हजार कनेक्शनो में अब तक मीटर नहीं लग पाए है जिन घरों में मीटर लगाए गए हैं उनमें से ऐसे कई घर जहां मीटर की चोरी हो चुकी है वहीं 2 वर्ष की अवधि में पूर्ण होने वाली यह योजना 7 वर्ष में भी पूर्ण नहीं हो पाई है उसके बाद भी नपा के जिम्मेदारों द्वारा जैन एरिकेश कंपनी पर आज तक जुर्माना नहीं लगाया गया है बल्कि नपा ने एक दो बार नहीं बल्कि चार से पांच बार ठेकेदार को काम करने के लिए समय अवधि बढ़ाई गई है।बावजूद इसके भी अब तक यह योजना अधूरी है और इस अधूरी योजना को 10 दिनों के भीतर शुरू करने का नपा खोखला दावा कर रही है जहां नपा के इस दावे से लोग हैरान और परेशान हैं।
अब तक नहीं काटे गए सार्वजनिक कनेक्शन
करोड़ों की लागत से शुरू की गई इस योजना के शुभारंभ में सार्वजनिक नलों के कनेक्शन काटने की बात नगर पालिका द्वारा पिछले कई वर्षों से कही जा रही है लेकिन नगर में अब भी 1000 से अधिक सार्वजनिक नल कनेक्शन है जिन्हें अब तक नहीं काटा गया है। ऐसे कई लोग हैं जो अपने घरों में नल कनेक्शन नहीं ले रहे हैं वहीं जिन लोगों ने नल कनेक्शन लिया है वे लोग मीटर नहीं लगा रहे हैं और जब तक प्रत्येक घर में नल कनेक्शन और नल कनेक्शन में मीटर नहीं लग जाते और जब तक सभी को 24 घण्टे पानी मिलना शुरू नही हो जाता तब तक यह योजना अधूरी मानी जाएगी,लेकिन नपा के जिम्मेदार ठेकेदार को लाभ पहुचाने के लिए इस अधूरी योजना को नपा के हैंडओवर करने में तुले है।
अब तक कनेक्शन नहीं दिया है -राजकुमार लिल्हारे
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 13 निवासी राजकुमार लिल्हारे ने बताया कि नई पाइपलाइन बिछाई गई है लेकिन पूरे मोहल्ले में कनेक्शन नहीं दिया है पुरानी पाइप लाइन से ही पानी आ रहा है जिसका हम टैक्स भी दे रहे हैं अगर पुरानी पाइप लाइन काट देंगे तो पानी की बहुत समस्या आ जाएगी नपा ने पहले पानी की व्यवस्था करनी चाहिए फिर पुरानी पाइपलाइन काटना चाहिए।
नई पाइप लाइन से कभी कबार पानी आता है- सावित्री डिप्टे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 5 निवासी श्रीमती सावित्री डिप्टे ने बताया कि पुरानी पाइप लाइन तो आई ही नहीं है नई पाइप लाइन बिछाए है लेकिन कनेक्शन नहीं दिए हैं इसीलिए मीटर भी नहीं लगा है पार्षद बोल रहे हैं कि कनेक्शन मिलेगा नई पाइप लाइन से कभी कबार पानी आता है कभी आता ही नहीं पिछले महीने एक माह तक नई पाइप लाइन से पानी नहीं मिला था पानी नहीं मिलता तो हम हैंडपंप से पानी लाते हैं।
दोनों पाइप लाइन में पानी नही आता-राधिका नाकतोड़े
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मोती नगर वार्ड नंबर 33 निवासी श्रीमती राधिका नाकतोड़े ने बताया कि नई और पुरानी दोनों पाइपलाइन वार्ड में है लेकिन दोनों पाइप लाइन से पानी नहीं आता इसलिए हम कुएं से पानी भरते हैं केवल हमारे घर ही नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले में कुए से ही पानी लाया जाता है।
तो हम पानी के लिए कहां जाएंगे-दुर्गा बनोटे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान श्रीमती दुर्गा बनोटे ने बताया कि नई पाइपलइन हमारे मोहल्ले में 2 साल से डालकर रखे हैं लेकिन कनेक्शन और मीटर नहीं दिए हैं पुरानी पाइप लाइन काटेंगे तो हम लोग पानी के लिए कहां जाएंगे पहले कनेक्शन और मीटर लगाना चाहिए फिर पुरानी पाइप लाइन को काटना चाहिए।
पुरानी लाइन ऐसे कैसे काट देंगे- रजिया खान
वहीं मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान श्रीमती रजिया खान ने बताया कि नगरपालिका वाले प्रचार कर रहे हैं कि जिसके घर में कनेक्शन नहीं है वह आवेदन करो हम कल नपा में जाएंगे। पुरानी लाइन ऐसे कैसे काट देंगे पहले हमारे घर में कनेक्शन करना चाहिए कनेक्शन के लिए हमारे घर में कोई आज तक पूछने नहीं आया। मोहल्ले में कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें नया कनेक्शन नहीं दिया गया है पक्की रोड को तोडक़र पाइप लाइन बिछाए हैं पर कनेक्शन नहीं दिया।
पूरे मोहल्ले में सिर्फ एक ही घर में मीटर लगा- बीआर लाहन्गे
वहीं मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नं 33 निवासी बीआर लाहन्गे ने बताया कि नया कनेक्शन 2 माह पूर्व दिए हैं पूरे मोहल्ले में सिर्फ एक ही घर में मीटर लगा है हम लोगों ने कनेक्शन लिए हैं पर मीटर नहीं लगाए हैं क्योंकि सभी के घर कुआ हैं।
पुराने कनेक्शन से ही पानी आता है-रेहाना शेख
वही ममले को लेकर की गई चर्चा के दौरान रेहाना शेख ने बताया कि हमें अब तक नया कनेक्शन नहीं दिया गया है पुराने कनेक्शन से ही पानी आ रहा है उसे भी नगरपालिका वाले कैसे काट सकते हैं हमने कई बार नई पाइप लाइन का कनेक्शन देने के लिए बोले पर कर्मचारी बोलते हैं कि अर्थिंग आ रहा है करंट लग जाएगा इसलिए उन्होंने कनेक्शन नहीं दिया।
ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही जल्दबाजी – शफ्फत खान
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान निवर्तमान पार्षद शफ्फत खान ने बताया कि करोड़ों की यह योजना अधूरी होने पर भी उसे जल्दबाजी में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है ठेकेदार ने काम गुणवत्ता से नहीं किया है कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है सीमेंट रोड खोदकर उसकी मरम्मत नहीं की गई है नालों के अंदर से पाइपलाइन डाली गई है यदि पाइपलाइन में छेद हो गया तो नगर वासियों को गंदा पानी पीने मिलेगा बाईपास रोड पर ऐसी कॉलोनी है जहां एक भी मकान नहीं है वहां पाइपलाइन बिछा दी गई है और जहां लोग रह रहे हैं वहां पानी पाइप लाइन नहीं पहुंचाई गई है कार्य अपूर्ण है फिर भी इस योजना को नपा के हैंडओवर करने में जल्दबाजी क्यों की जा रही है यह समझ के परे है जिम्मेदार लोग ठेकेदार को बरी करना चाहते हैं जल्दबाजी में इस योजना को शुरू करने का काम किया जा रहा है ठेकेदार के पास पाइप नहीं है स्टाफ नहीं है जिम्मेदार यह चाह रहे हैं कि जैसे तैसे यह कार्य नपा के हैंडओवर हो जाए नपा को कार्य हैंडओवर करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है ताकि ठेकेदार को लाभ मिल सके और वह अपना बोरिया बिस्तर लेकर यहां से चला जाए इनकी हिम्मत नहीं है कि ठेकेदार पर जुर्माना ठोक दे इसीलिए यह आनन-फानन में नगर पालिका को योजना हैंडओवर करने पर तुले हैं इनको नगर की जनता और उनकी सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है यह ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
टीम बनाकर सभी वार्डो का सर्वे किया जाएगा-सुरेंद्र राहंगडाले
वहीं इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगर पालिका उपयंत्री सुरेंद्र राहंगडाले ने बताया कि लगभग 5 हजार नल कनेक्शन में मीटर लगने बाकी है जो जल्द ही लगा दिया जाएंगे लोग अपने घरों में कनेक्शन नहीं ले रहे हैं वही मीटर लगाने में आनाकानी कर रहे हैं जल्द ही एक टीम बनाकर सभी वार्डों का सर्वे किया जाएगा और सर्वे कर प्रत्येक घर के नल कनेक्शन में मीटर लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि ठेकेदार कंपनी का 5 करोड़ रु बकाया है बाकी भुगतान कंपनी को कर दिया गया है कार्य योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है वही नगर के लगभग 1000 सार्वजनिक नल कनेक्शन को काटा जाएगा, पुरानी पाइपलाइन से पानी देना बंद किया जाएगा वहीं नई पाइप लाइन के जरिए लोगों को शुद्ध पेयजल दिया जाएगा जिसको लेकर 10 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है 10 दिनों में क्या स्थिति होती है उसके आधार पर आगे का कार्य किया जाएगा।