बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर राजेश पाठक पर आरोप लगाया गया कि उनके लोगों द्वारा दुर्भावनावश बदले की भावना से उनके घर के सामने खड़ी उनकी सफारी गाड़ी को तोडफ़ोड़ किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विगत दिवस भटेरा निवासी ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट की गई थी जिसके विरोध स्वरूप उनके खिलाफ मेरे द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई थी। जिसके दुर्भावनावश रैली की वीडियो को एडिट कर उन्हें अपमानित करने की मंशा से आवाज बदल कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जो कि आईटी एक्ट का उल्लंघन है। इसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर संबंधित व्यक्तियों पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हालांकि अभी तक श्री मुंजारे द्वारा इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को नहीं की गई है। श्री मुंजारे ने बताया कि शनिवार को निकाली गई जन आक्रोश रैली में लोगों द्वारा राजेश पाठक के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे लेकिन जो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है उसमें उन्ही की रैली में उन्ही (मुंजारे) के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर जांच की जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कौन किसके खिलाफ नारे लगा रहा था और इसमें क्या एडिट किया गया है। श्री मुंजारे ने दोनों ही मामलों की जांच कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
रात में 2 बजे की गई गाड़ी में तोडफ़ोड़
पूर्व सांसद श्री मुंजारे ने उनके वाहन में की गई तोडफ़ोड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ शनिवार की रात में 2 बजे की गई है और गाड़ी में तोडफ़ोड़ राजेश पाठक के लोगों द्वारा ही किया गया क्योंकि रात के 2:00 बजे बहुत जोर से आवाज आई थी। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी कई वर्षों से उनकी घर के सामने ही खड़ी रहती है लेकिन अभी तक कभी उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ नहीं हुई। उनके गाड़ी में तोडफ़ोड़ जानबूझकर बदले की भावना से कराई गई है। इस घटना की शिकायत किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जो कह रहे हैं यह शिकायत ही है।
