बालाघाट की 11 प्रतिभाएं एमपीपीएससी2020 में हुई चयनित

0

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित 2020 के परीक्षा परिणाम में बालाघाट के 11 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन हुआ है । इसमें कुछ प्रतिभाएं डिप्टी कलेक्टर बनी है तो कुछ नायब तहसीलदार और कुछ वाणिज्य कर अधिकारी व जेल अधीक्षक पद पर चयनित हुई है। इन चयनित प्रतिमाओं का आज कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता देवे कि बालाघाट मे कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा की पहल पर विकास हम्मर सम्मान के अंतर्गत प्रतिभावान बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास संचालित कराई जा रही है। इस निशुल्क कोचिंग क्लास में बच्चों को एमपीपीएससी सहित तमाम तरह की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मोटिवेशन किया जा रहा है। नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही किताबें भी पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई गई है। विकास हम्मर सम्मान निशुल्क कोचिंग क्लास में जिले के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अध्यनरत है इन्हीं छात्र-छात्राओं के बीच इन सभी एमपीपीएससी 2020 में चयनित सभी 11 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था और उन्हें कलेक्टर द्वारा सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस दौरान इन सभी चयनित अभ्यर्थियों ने अपने अपने अनुभव से बच्चों को मोटिवेट किया। इस संबंध में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि बालाघाट जैसे जिले से 11 बच्चों का चयन होना गौरव की बात है जिनका आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। साथ ही इसका उद्देश्य यह था कि विकास हम्मर सम्मान कोचिंग में अध्ययनरत स्नातक और स्नात्तकोत्तर के बच्चों को इन चयनित बच्चों के माध्यम से मार्गदर्शन दिलाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here