भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद प्रत्येक 3 महीने में आयोजित की जाने वाली कार्यसमिति की बैठक 15 जुलाई को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं में एनर्जी और नई स्फूर्ति भरने के साथ ही पार्टी की रीति नीति कार्य करने का तौर तरीका और भविष्य में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी का पाठ पढ़ाया गया।
जनता से जुड़े रहे कार्यकर्ता
पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से मैदानी स्तर पर कार्य करने जनता से जुड़े रहने सरकार की योजना और कोरोना काल दौरान जिले के भीतर किए गए। कार्य की जानकारी देने जो पाठ पढ़ाया उससे यही समझ में आया कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका और पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए अपने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर तैयार कर रही है।
हर गाँव, हर वार्ड में
3 कार्यकार्ता
इस दौरान कार्यकर्ताओं से 1-2-1 चर्चा कर प्रत्येक गांव और वार्ड में 3-3 बूथ स्तर के बेहतर कार्यकर्ता तैयार करने के निर्देश दिए गए, यही नहीं वर्तमान समय की मांग और युवाओं के साथ ही हर वर्ग की पहली पसंद बन चुके सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाने संदेश पहुंचाने की जिम्मेदारी और उसे निर्वाहन कैसे किया जाए यह भी सीख दी गई।
बूथ से लेकर चूल्हे चौके तक बनाये पकड़
यही नहीं स्थानीय निकाय चुनाव के विषय में बेहतर जानकारी और पकड़ रखने वाले पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने तो कनिष्ठ को यहां तक सीख दी कि यह चुनाव मतदाताओं के बीच पैठ जमाने से जीते जाते हैं। इसीलिए कार्यकर्ता अपनी पकड़ लोगों के चूल्हे चौके तक बना ले। मतलब साफ है कि बूथ से लेकर मतदाताओं के घर तक जनसंपर्क प्रारंभ करने का संदेश इस दौरान दिया गया।
नगर पालिका- पंचायत के चुनाव पर नजर
निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक के पहले कहीं ना कहीं वरिष्ठ स्तर से इस तरह के आदेश दिए गए होगे। क्योंकि देर शाम होते-होते मीडिया में यह खबर भी चलने लगी कि आगामी नवंबर दिसंबर माह में नगर पालिका और पंचायत के चुनाव करवाए जा सकते हैं।
सिंधिया पूरे भाजपा के है
कार्यसमिति की बैठक के दौरान नई टीम में जोश और ऊर्जा भरने के साथ-साथ नए और पुराने पदाधिकारियों को कुछ नसीहत भी दी गई। पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने एक पदाधिकारी से सीधे शब्दों में कहा कि आप सिंधिया समर्थक हैं यह बताते और जताने की जरूरत नही। सिंधिया जी के समर्थक पूरे भाजपा के सदस्य है। इस बात का कहीं भी बखान न करें। भारतीय जनता पार्टी अनुशासन प्रिय पार्टी है इस अनुशासन को बनाए रखें। निश्चित ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विधायक श्री बिसेन द्वारा नये नवेले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के लिए यह सीख होगी और भविष्य में भाजपा की रीति और नीति के साथ से काम करने का एक पाठ होगा।